आरएस मोर में बन सकता है कोयलांचल यूनिवर्सिटी
Advertisement
आरएसपी टू का निर्माण करायेगी सरकार : सचिव
आरएस मोर में बन सकता है कोयलांचल यूनिवर्सिटी पीके राय मामले की जांच यूनिवर्सिटी टीम करेगी धनबाद : राज्य के उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार धनबाद में आरएसपी कॉलेज टू का निर्माण करायेगी. इसके लिए जमीन मांगी गयी है. गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह […]
पीके राय मामले की जांच यूनिवर्सिटी टीम करेगी
धनबाद : राज्य के उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार धनबाद में आरएसपी कॉलेज टू का निर्माण करायेगी. इसके लिए जमीन मांगी गयी है. गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान आरएसपी कॉलेज को भूमिगत आग से खतरा है, उससे छेड़छाड़ किये बगैर नये कॉलेज का निर्माण कराने की योजना है. कॉलेज निर्माण पर आने वाला खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी. आरएसपी पार्ट टू बनने से छात्रों को लाभ होगा.
इसे झरिया मास्टर प्लान से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि पीके राय कॉलेज से कदाचार के आरोप में निष्कासित छात्रा द्वारा आत्महत्या मामले की जांच यूनिवर्सिटी टीम कर रही है. राज्य सरकार अलग से कोई जांच नहीं करायेगी. श्री सिंह ने कहा कि कोयलांचल यूनिवर्सिटी बनाने की प्रक्रिया चल रही है. विभाग इस पर लगातार मंथन कर रहा है. फिलहाल कोयलांचल यूनिवर्सिटी का मुख्यालय आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में बनाने पर विचार चल रहा है. वहां पर्याप्त जमीन उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement