धनबाद : कांट्रैक्ट लेबर पेमेंट मैनेजमेंट सिस्टम’ (ठेका श्रम भुगतान प्रबंधन प्रणाली) नामक पोर्टल की लांचिंग बुधवार को कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में की. श्रम विनियमन और उन्मूलन अधिनियम, 1970 के तहत ठेका श्रमिकों के पारिश्रमिक भुगतान व अन्य लाभों के अनुपालन की निगरानी के लिए यह पोर्टल बनाया गया है.
श्री गोयल ने कहा कि यह पोर्टल 45 से 60 दिन के भीतर चालू हो जायेगा. इससे भ्रष्टाचार और ठेका मजदूरों के शोषण पर रोक लगायी जा सकेगी. मौके पर कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्या, डीपी आर मोहन दास, डीटी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एन कुमार, डीपी विनय कुमार पंडा सहित अन्य कोल कंपनियों के सीएमडी व ऊर्जा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.