धनबाद: झारखंड पुलिस एसोसिएशन व झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की धनबाद शाखा ने संयुक्त रुप से कानूनी कोषांग का गठन किया गया है. कार्य के दौरान किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ दर्ज मामलों में यह कोषांग मदद करेगा.
कोषांग में अधिवक्ता मंजर अली खान उर्फ बबलू को रखा गया है. दोनों एसोसिएशन की कार्यकारिणी की धनबाद पुलिस क्लब में शुक्रवार को संपन्न हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की.
बैठक में सदस्यों ने सीपी केस में एसआइ सुनील कुमार सिंह के जेल जाने समेत अन्य मुद्दों पर गहराई से विचार विमर्श किया. बैठक में कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास, थाना प्रभारी आलोक सिंह, चिरकुंडा थानेदार लक्षमण राम, मोहरा उरांव, भूली ओपी प्रभारी रवि ठाकुर, मेस एसोसिएशन के श्रीघर डोंगो, दुखीराम महतो, सुखलाल महतो समेत अन्य मौजूद थे. बाद में प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला.