जल अमृत है : इस भीषण गरमी में थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीना लाभकारी है. तभी आप स्वस्थ और ऊर्जावान रह सकते हैं.
Advertisement
चिलचिलाती धूप में निकलना मुश्किल तेज बुखार और डायरिया का प्रकोप
जल अमृत है : इस भीषण गरमी में थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीना लाभकारी है. तभी आप स्वस्थ और ऊर्जावान रह सकते हैं. बदला कई स्कूलों का समय डीएवी कोयला नगर की पांचवीं तक की कक्षाएं स्थगित, डी-नोबिली, सीएमआरआइ व कार्मेल स्कूल, धनबाद में यूकेजी तक की छुट्टी धनबाद : कार्मेल स्कूल धनबाद की कक्षाओं […]
बदला कई स्कूलों का समय
डीएवी कोयला नगर की पांचवीं तक की कक्षाएं स्थगित, डी-नोबिली, सीएमआरआइ व कार्मेल स्कूल, धनबाद में यूकेजी तक की छुट्टी
धनबाद : कार्मेल स्कूल धनबाद की कक्षाओं का समय बदल गया है. मंगलवार से पहली-पांचवीं तक की कक्षाएं सुबह 6:10 से 9:45 बजे तक होंगी. छठी-बारहवीं तक की कक्षाएं सुबह 6:10 से 10 बजे तक होंगी. केजी वन एवं केजी टू के लिए गरमी की छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. डी-नोबिली, सीएमआरआइ की भी एलकेजी व यूकेजी की कक्षाओं की गरमी की छुट्टी हो चुकी है.
पुन: कक्षाएं 13 जून से होंगी. वहीं डीएवी कोयलानगर में एलकेजी से पांचवीं तक की कक्षाओं की 27-30 अप्रैल तक छुट्टी कर दी गयी है. दिल्ली पब्लिक स्कूल में जूनियर कक्षाएं सुबह सात-नौ बजे तक होंगी व सीनियर कक्षाएं सुबह छह-दस तक होंगी.
कई स्कूल नहीं मान रहे प्रशासन का आदेश
भीषण गरमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह दस बजे तक ही स्कूल संचालन के निर्देश दिये हैं. बावजूद कई स्कूल निर्धारित समय के बाद भी चल रहे हैं. स्कूल प्रबंधनों को न बच्चों के स्वास्थ्य और न प्रशासन के आदेश की ही चिंता है. सोमवार को सुबह 11 बजे तक बच्चों को स्कूल परिसर में देखा गया. जबकि दस बजे तक बच्चों को उनके घर के लिए छोड़ दिया जाना है. मामले में भारतीय जनता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने डीइओ से कार्रवाई की मांग की है. झारखंड अभिभावक महासंघ ने भी जूनियर बच्चों की छुट्टी देने की भी मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement