14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा के एक्सपर्ट ने दी थी ट्रेनिंग

साइबर क्राइम. निरसा से गिरफ्तार आठ आरोपी भेजे गये जेल, कई सनसनीखेज खुलासे पुलिस की स्पेशल टीम ने निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज व पिठाकियारी गांव के आठ साइबर अपराधियों को दबोचा है. इसमें गिरोह का सरगना-सह-ट्रेनर जामताड़ा निवासी बजरंग दास भी शामिल है. धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को पुलिस कार्यालय […]

साइबर क्राइम. निरसा से गिरफ्तार आठ आरोपी भेजे गये जेल, कई सनसनीखेज खुलासे

पुलिस की स्पेशल टीम ने निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज व पिठाकियारी गांव के आठ साइबर अपराधियों को दबोचा है. इसमें गिरोह का सरगना-सह-ट्रेनर जामताड़ा निवासी बजरंग दास भी शामिल है.
धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पकड़े गये लोगों के पास 13 एनरॉयड मोबाइल, 16 सीम कार्ड, बीओआइ का बैंक खाता बरामद किये गये हैं. इन खातों में रकम ट्रांसफर कर निकासी की गयी है. खाता चंदन रविदास पिता बसंत रविदास पिठाकियारी का रहने वाला के नाम है. चंदन की खोज में पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो वह नहीं मिला.
खाते में जनवरी से लेकर अभी तक 15 से 20 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है. पुलिस गिरफ्त में आया आर्यन निजी स्कूल का शिक्षक है. पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को बताया है कि गैंग में महिला व नाबालिग का इस्तेमाल लोगों के फंसाने के लिए करते हैं. गैंग से जुड़े अन्य लोग टुंडी के चरकखुर्द समेत अन्य जगहों पर भी सक्रिय हैं.
जामताड़ा का बलराम समेत अन्य अपराधी निरसा आकर युवकों को ट्रेनिंग देता था. कारोबार करने वालों के अन्य बैंक खातों का भी पता लगाया जा रहा है. ठगी की राशि करोड़ तक भी पहुंच सकती है. पुलिस कप्तान ने बताया कि इंदौर, बेंगलुरु, ग्वालियर, मुंबई, पुणे समेत कई जगहों से फोन आ रहे थे. फोन करने वालों का कहना था कि कॉल कर एटीएम पिन पूछकर बैंक खाते से राशि निकाली ली गयी है. संबंधित फोन नंबर का ट्रू कॉलर में धनबाद का पता बता रहा है. लोगों की शिकायत के आलोक में डीएसपी मुकेश कुमार महतो के साथ टेक्नीकल सेल के राधा कुमार के साथ इंस्पेक्टर व थानेदारों की टीम गठित की गयी. टीम फोन कॉल समेत अन्य डिटेल के आधार पर अराधियों तक पहुंची.
कैसे करते हैं ठगी : फोन करनेे वाला खुद को बैंक के मुबंई ऑफिस, आरबीआइ व एटीएम सेल का अधिकारी-कर्मी बताता है. एटीएम लॉक होने, एक्सपायर होने व खाता बंद होने की बात कह एटीएम का नंबर व पिन कोड लिया जाता है. नंबर नहीं बताये जाने पर खाता या एटीएम बंद हो जाने की बात कही जाती है. जैसे ही एटीएम का पिन व खाता विवरणी मिलता है चंद मिनटों के अंदर राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर करा ली जाती है. संबंधित खाते से राशि फिर दूसरे खाते में भेजी जाती है. राशि तत्काल एटीएम से निकासी कर ली जाती है या ऑन लाइन खरीदारी कर ली जाती है. जिस खाते में राशि ट्रांसफर की जाती है कि वह भी किसी दूसरे का होता है.
साल भर पहले टुंडी के चरकखुर्द में पकड़ाया था गिरोह : पुलिस टीम ने पिछले साल उग्रवाद प्रभावित टुंडी थाना क्षेत्र के चरकखुर्द गांव में एटीएम पिन पूछकर रकम निकासी करने वालों का गिरोह का खुलासा किया था. गिरोह से जुड़े आधा दर्जन युवक पकड़े गये थे. एटीएम, बैंक खाता व मोबाइल जब्त किये गये थे. जामताड़ा के करमाटांड़ िनवासी सीताराम मंडल की चरकखुर्द में ससुराल है. सीताराम ही गांव के युवकों को ट्रेनिंग देता था. सीताराम का जामताड़ा, धनबाद समेत कई जगहों पर ठगी गिरोह चल रहा है. कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश है. जामताड़ा में करोड़ों रुपये की संपत्ति के अलावा उसने मुंबई में भी धन अर्जित कर रखा है. जामातड़ा के घर का उसका गेट रिमोट से खुलता है.
ये थे मौजूद : प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी मुकेश कुमार महतो, इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, निरसा थानेदार रामेश्वर उपाध्याय, बरवाअड्डा थानेदार प्रदीप चौधरी व टेक्नीकल सेल के आरक्षी राधा कुमार के साथ एसओजी टीम के पुलिसकर्मी मौजूद थे.
चार माह में लाखों की निकासी करोड़ों में पहुंच सकती है रकम
ये हुए गिरफ्तार
राजा दास, पिता तारापदो रविदास व करण रविदास, पिता मोना रविदास (दोनों गोपालगंज, निरसा)
अभिजीत रविदास, पिता विनोद रविदास
बाबुल रविदास, पिता नवीन रविदास
विकास रविदास, पिता उमेश रविदास
तूफान रविदास, पिता मंगर रविदास
आर्यन रविदास पिता सदानंद रविदास (सभी पांच पीठाकियारी निरसा के)
बजरंग दास, जामताड़ा (पांडेडीह बस स्टैंड के समीप)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें