धनबाद: पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट की भूमिगत खदान में उत्पादन बढ़ाने के लिए होने वाले टेंडर मे भाग लेने वाली चीन की ज्वाइंट वेंचर कंपनी चायना कोल ओवरसीज डेवलपमेंट लि. की एक टीम ने मंगलवार को पीबी प्रोजेक्ट का सरफेस का निरीक्षण किया.
टीम का नेतृत्व बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी और चायना कोल के सलाहकार बीएन पान कर रहे थे. उनके साथ दो और अधिकारी थे. टीम के सदस्यों ने यह जानने का प्रयास किया कि किस तकनीक से वन मिलियन टन कोयला प्रति वर्ष उत्पादित किया जा सकता है.
टीम के दौरे के समय पीओ पी कुमार, सर्वेयर आरबी यादव और मैनेजर (इएंडएम) साथ थे. जीएम के सी मिश्र के साथ भी टीम सदस्यों ने बात की. बुधवार को टीम सदस्य भूमिगत खदान का निरीक्षण करेंगे.