14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिगमा के स्टूडेंट्स का जेइइ मेन में परचम

धनबाद: सिगमा एजुकेशन का इस साल भी बेहतर प्रदर्शन रहा है. धनबाद सेंटर के 74 स्टूडेंट्स ने जेइइ मेन में सफलता का परचम लहराया है. इन्होंने बेहतर अंक लाकर न केवल संस्थान का बल्कि धनबाद का भी नाम रोशन किया है. इन स्टूडेंट्स में मृणाल मंडल 229, अभिषेक कुमार 221, उत्कर्ष त्रिपाठी 220 व शाहरूख […]

धनबाद: सिगमा एजुकेशन का इस साल भी बेहतर प्रदर्शन रहा है. धनबाद सेंटर के 74 स्टूडेंट्स ने जेइइ मेन में सफलता का परचम लहराया है. इन्होंने बेहतर अंक लाकर न केवल संस्थान का बल्कि धनबाद का भी नाम रोशन किया है. इन स्टूडेंट्स में मृणाल मंडल 229, अभिषेक कुमार 221, उत्कर्ष त्रिपाठी 220 व शाहरूख अंजुम को 221 प्राप्त हुए हैं.

2012 में कुश कुमार सिंह (डीएवी कोयला नगर) ने 96.8 प्रतिशत अंक लाकर बारहवीं बोर्ड में पहला स्थान प्राप्त किया था. इसी तरह क्षितिज रॉय को स्टेट रैंक 41 एवं एआइइइइ में 1825 (जेनरल) रैंक मिले थे. 2010 में भी रूचि अवस्थी को आइआइटी जेइइ में ऑल इंडिया रैंक 1200 मिला था. यही नहीं संस्थान को झारखंड का नंबर वन इंस्टीटय़ूट होने का गौरव भी मिल चुका है.

यहां के फैकल्टी आइआइटीयन और मेंडिकोज यानि देश के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों से पास आउट हैं, जिन्हें न्यूनतम पांच साल का पढ़ाने का अनुभव भी है. इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए एक्सलेंट स्टडी मेटेरियल, ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज, डेली प्रैक्टिस पेपर, सरप्राइज टेस्ट, डाउट रिमूविंग क्लास, मंथली पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग और डेली एबसेंटी कॉलिंग की भी व्यवस्था है. संस्थान स्कूल टॉप थ्री स्टूडेंट्स को 100 फीसदी स्कॉलरशिप के साथ साथ बी एचिवर 30 बैच की भी सुविधा मिलती है. संस्थान में नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं पास आउट के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें