बलियापुर: गोपीनाथडीह के अनिल सोरेन को पत्नी के साथ बंधक बनाने और प्रधानखंता पंचायत के मुखिया कन्हाई बनर्जी को मंगलवार की रात कट्टा भिड़ा जान मारने की धमकी देने के आरोपित विरेन रजवार को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. पुलिस ने कट्टा भी बरामद कर लिया है.
क्या है मामला : गोपीनाथडीह गांव के एक पक्ष अनिल सोरेन व दूसरे पक्ष के विरेन रजवार, दिलीप रजवार, अशोक रजवार, संजीत रजवार, वरुण रजवार व अमीन महतो के बीच जमीन विवाद चल रहा था. अनिल सोरेन ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि मंगलवार की रात आठ बजे गोपीनाथडीह हरि मंदिर के पास दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर उन्हें व उनकी पत्नी को पकड़ कर मंदिर के पास लाये. उन्हें आम के पेड़ में बांध दिया और पत्नी के साथ मारपीट कर कान की बाली, गले का चेन छीन लिया.
उन्हें कट्टा सटा दिया. इसकी खबर अन्य लोगों ने मुखिया कन्हाई बनर्जी को दी गयी. मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें भी फजीहत का सामना करना पड़ा. मुखिया ने थाना को दिये प्राथमिकी में दूसरे पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है कि विरेन रजवार समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर कट्टा भिड़ा जान मारने की धमकी दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आरोपी विरेन रजवार को कट्टा सहित धर दबोचा. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. खबर पाकर सिंदुरपुर मुखिया समीर मुमरू, राजेंद्र किस्कू, देवदास बनर्जी आदि गोपीनाथडीह पहुंचे.