धनबाद: मंत्री के बयान टीवी चैनल पर प्रसारित होने के बाद भाजपा नेता-कार्यकर्ता रणधीर वर्मा चौक पर जुट गये. यहां जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा एवं झरिया की विधायक कुंती देवी के नेतृत्व में मल्लिक के खिलाफ नारेबाजी की गयी. विधायक कुंती देवी ने कहा कि मंत्री के बयान से देश की महिलाओं का अपमान हुआ है. इस तरह का बयान ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
लाटा ने कहा कि मल्लिक की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गयी है. धनबाद की जनता चुनाव में उन्हें जवाब देगी. पूर्व जिलाध्यक्ष राज सिन्हा ने कहा कि मल्लिक के बयान ने पूरे धनबाद की जनता को शर्मसार किया है. उन्हें पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मोदी की रैली की सफलता से कांग्रेस के मंत्री घबरा गये हैं. मल्लिक को तुरंत माफी मांगनी चाहिए. भाजपा के जिला प्रवक्ता मानस प्रसून, जिला उपाध्यक्ष नितिन भट्ट ने भी बयान की निंदा करते हुए कहा कि श्री मल्लिक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. भाजपा नेता मिल्टन पार्थ सारथी, अमरजीत कुमार, जवाहर पांडेय, छोटू झा, प्रमिला सिन्हा, अनिल सिन्हा, चंदन राय, मनोज दुबे सहित कई नेताओं ने भी मंत्री के बयान की निंदा की है. इधर, आजसू धनबाद विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी अरूप चटर्जी ने कहा कि मंत्री को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. वे अविलंब महिलाओं से माफी मांगें.
विरोध : जिला परिषद् सदस्य सुमिता दास ने मंत्री मन्नान मल्लिक के बयान पर कड़ा विरोध जताया. कहा कि महिला का अपमान किया गया है. मंत्रीजी को इस तरह महिलाओं को अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है. महिलाओं का अपना अस्तित्व व सम्मान है.
बोकारो में भी विरोध : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिरंची नारायण ने कहा : ऐसी बातें एक मंत्री को कतई शोभा नहीं देती. मंत्री की कुरसी उनसे वापस ले ली जानी चाहिए. बोकारो के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह ने कहा : मंत्री महोदय का मानसिक संतुलन शायद बिगड़ गया है. एनके राय, अखिलेश महतो आदि ने भी बयान की निंदा की है.