धनबादः पुराना बाजार स्थित एक होटल से शनिवार को बैंक मोड़ पुलिस ने एक युवक को एक छात्र पारूल (काल्पनिक नाम) के साथ पकड़ा. दोनों को थाना लाया गया. लड़की के पिता कतरास में व्यवसाय करते हैं. उन्हें बुलाया गया. लड़की और उसके पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार किया. रात को पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया.
युवक ने अपना नाम अकीब, पिता शकील अहमद (ठेकेदार) पता कतरासगढ़ बताया. उसने बताया कि उसने होटल मनैजमेंट किया है और अभी वह नौकरी की तलाश में है. जबकि पारूल बीकॉम पार्ट टू की छात्र है. दोनों धनबाद आये.
पुराना बाजार के एक होटल के एक कमरे से दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया. उनका कहना था कि वे वहां खाना खाने आये थे. लड़की थाना में रो रही थी और बार-बार बयान बदल रही थी. जोड़े को देखने के लिए अच्छी-खासी भीड़ जुट गयी थी.