10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई मजदूरों को कम पेमेंट देने का खुलासा नगर निगम

धनबाद : नगर निगम में लेबर पेमेंट में भारी गड़बड़झाला का मामला सामने आया है. सिंदरी क्षेत्र के तीन वार्डों में जांच के दौरान यह मामला सामने आया है. नगर आयुक्त ने एनजीओ को शो कॉज करते हुए पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है. पिछले दिनों नगर आयुक्त को सूचना मिली की सिंदरी क्षेत्र में […]

धनबाद : नगर निगम में लेबर पेमेंट में भारी गड़बड़झाला का मामला सामने आया है. सिंदरी क्षेत्र के तीन वार्डों में जांच के दौरान यह मामला सामने आया है. नगर आयुक्त ने एनजीओ को शो कॉज करते हुए पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है.

पिछले दिनों नगर आयुक्त को सूचना मिली की सिंदरी क्षेत्र में मजदूरों का उचित मानदेय नहीं मिलता.
जांच के दौरान कुछ मजदूरों ने शिकायत की कि उनका एटीएम व पासबुक स्थानीय पार्षद रख लेते हैं. 180 रुपये की दर से प्रतिदिन की हाजिरी देते हैं. मजदूरों की शिकायत पर नगर आयुक्त ने एनजीओ से कारणपृच्छा किया.
बताते चलें कि 225 रुपया मजदूरों की हाजिरी व एनजीओ को पांच प्रतिशत कमिशन है. कुछ वार्डों में 14 सफाई मजदूरों की जगह आधा से भी कम मजदूर काम करते हैं. कुछ मजदूर फेक नाम से भी होते हैं. उसका पैसा सीधा पार्षद व एनजीओ के जेब में जाता है.
वार्डों में जांच को बनेगी उड़नदस्ता टीम : मजदूरों की उपस्थिति व सफाई की देखरेख के लिए अलग से उड़नदस्ता टीम बनायी जायेगी. उड़नदस्ता टीम में वरीय अधिकारी, सिटी प्रबंधक व अभियंता शामिल होंगे. प्रत्येक दिन उड़नदस्ता टीम क्षेत्र में औचक जांच करेगी और मजदूरों की उपस्थिति व सफाई की रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपेंगे.
वीरेंद्र का तबादला सिंदरी : कतरास के सहायक वीरेंद्र भट्ट का तबादला सिंदरी किया गया है. झरिया के सफाई निरीक्षक रमेश कुमार को कतरास अंचल में पोस्टिंग की गयी है. संविदा पर रखे गये तीनों सफाई निरीक्षकों को झरिया, धनबाद व छाताटांड़ अंचल में पोस्टिंग की गयी है.
अभियंत्रण शाखा से जुड़ा जलापूर्ति विभाग : जलापूर्ति विभाग को सीधे अभियंत्रण शाखा से जोड़ दिया गया है. जलापूर्ति का कार्य देख रहे उपेंद्र सिन्हा को कार्य मुक्त करते हुए उन्हें अन्य शाखा का प्रभार दिया जायेगा.
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का डेट फिर टला
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का डेट फिर टल गया. अब एक अप्रैल से डोर टू डोर कलेक्शन शुरू होगा. डोर टू डोर कलेक्शन का डेट तीन बार पहले भी टल चुका है. एक मार्च से डोर टू डोर कलेक्शन शुरू होना था. इसे बढ़ाकर 15 मार्च किया गया. इसके बाद 28 मार्च का डेड लाइन रखा गया. अब एक अप्रैल का डेड लाइन रखा गया है.
हालांकि सभी एनजीओ को मंगलवार से संबंधित क्षेत्र में जाकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त छवि रंजन ने बताया कि सफाई के प्रति निगम गंभीर है. कुछ तकनीकी कारणों से डेट आगे बढ़ाया गया है. शहर के 14 वार्डों में डोर टू डोर कलेक्शन शुरू किया जा रहा है. दूसरे चरण में अन्य वार्डों में यह व्यवस्था लागू की जायेगी.
डी-नोबिली का माफ नहीं होगा होल्डिंग टैक्स
डी-नोबिली डिगवाडीह का होल्डिंग टैक्स माफ नहीं होगा. डी-नोबिली को पूरा टैक्स जमा करना होगा. पिछले दिनों पेनाल्टी के साथ नगर निगम ने 14 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स का नोटिस दिया था. प्रक्रिया के तहत डी-नोबिली का खाता फ्रीज किया गया. इसके आलोक में डी-नोबिली ने चार लाख रुपया जमा किया.
इसके बाद डी-नोबिली का खाता डी-फ्रीज किया गया. बोर्ड की बैठक में डी-नोबिली का एक साल का पेनल्टी माफ करते हुए समझौता कर राजस्व प्राप्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया. सरकार की नियमावली के अनुसार पारित इस प्रस्ताव को खारिज कर डी-नोबिली को भुगतान का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें