घनुडीह : तिसरा थाना क्षेत्र में अपराधियों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. रविवार को दूसरे दिन भी हथियारबंद अपराधियों ने कुइयां कोलियरी गोदाम में धावा बोल कर करीब 20 हजार रुपये की लौह सामग्री लूट ली. अपराधियों ने वहां तैनात सुरक्षाकर्मी बलराम बाउरी व गिरधारी साव को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने सुरक्षा गार्डों के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज भी की. शोर मचाने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी दी.
घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने कुइयां प्रबंधक एनसी घोष को इसकी सूचना दी. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि रात में गोदाम की ओर न तो सीआइएसएफ तैनात है और न ही तिसरा पुलिस का गश्ती दल आता है. कर्मियों ने प्रबंधन से सुरक्षा की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की. कुंइयां के स्टोरकीपर संतोष कुमार ने बताया कि गोदाम से करीब बीस हजार रुपये की लौह सामग्री लूट हुई है. प्रबंधन ने तिसरा थाना में चोरी की शिकायत की है. इसी गोदाम से शनिवार की रात भी अपराधियों ने हजारों संपत्ति लूट ली थी.