पुटकी : 22 सूत्री मांगों को लेकर राकोमसं (ललन गुट) और प्रबंधन के बीच शनिवार को आहूत वार्ता में जीएम के नहीं आने से नाराज संघ के कार्यकर्ताआें ने पीबी एरिया के मुख्य द्वार पर बैठ कर प्रबंधन के विरोधी में नारेबाजी की. संघ के महामंत्री ललन चौबे ने बताया कि प्रबंधन ने वार्ता की तिथि 26 मार्च तय की थी, लेकिन तय तिथि को जीएम नहीं आये, जिससे कार्यकर्ताओं में रोष है. उन्होंने 28 मार्च को पीबी एरिया का चक्का जाम आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि संघ प्रबंधन की गलत नीति का हर हाल में विरोध किया जायेगा.
उन्होंने चार मार्च को जीएम आवास घेराव से लेकर पीबी एरिया का चक्का जाम करने की बात कही. मौके पर शमशेर आलम, जितेश सिंह आदि मौजूद थे. विरोध करने वालों में संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनय उपाध्याय, सचिव बिशु महतो, सर्वेश्वर महतो, बबलू मोदक (छोटा), प्रदीप उपाध्याय, बनारसी सिंह, रामरतन पासवान, अवधेश मिश्र, गौतम महतो, शेख बदरुद्दीन, कन्हैया चौबे, अनिल गुप्ता, रामाश्रय पासवान, ब्रजेश यादव, धीरज साह, कृष्णा रजक, शिवप्रसाद पासवान, हंसमुख भारती, विनय मालाकार आदि शामिल थे.