21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरकुंडा में मिनी गन फैक्टरी पकड़ायी

चिरकुंडा: चिरकुंडा पुलिस ने मंगलवार की देर रात तालडांगा आवासीय कॉलोनी में विजय कुमार के घर छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, पिस्तौल बनाने के औजार सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस ने विजय कुमार को जेल भेज दिया […]

चिरकुंडा: चिरकुंडा पुलिस ने मंगलवार की देर रात तालडांगा आवासीय कॉलोनी में विजय कुमार के घर छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, पिस्तौल बनाने के औजार सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस ने विजय कुमार को जेल भेज दिया है.

पूछताछ में हथियार तस्करी का मामला भी उजागर हुआ है. थाना परिसर में इंस्पेक्टर संजय कुमार व थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. कहा कि चिरकुंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय हथियार की तस्करी करता है और 22 मार्च की रात में पांच देसी पिस्तौल बेचने वाला है. इस सूचना पर सअनि निर्मल बरजो पुलिस बल के साथ पहुंचे और विजय के घर की निगरानी करने लगे. कुछ देर तक किसी के नहीं आने पर पुलिस ने घर में छापेमारी की. शुरुआत में वह इनकार करता रहा. पुलिस का दबाव बढ़ने पर उसने हथियार बनाने व बेचने की बात स्वीकार की.

घर की तलाशी में उक्त सामान बरामद किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने विजय से घंटों पूछताछ की. हालांकि पूछताछ में पुलिस को विशेष कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस का कहना है कि हथियार बनाने में शामिल विजय के अलावा अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
कई मामलों में आरोपित है विजय
विजय शातिर है और वह दर्जनों बार जेल की हवा खा चुका है. चिरकुंडा थाना कांड संख्या 87/2001 भादवि 394, 397, 302, कांड संख्या 4/2002 भादवि 392, 411, कांड संख्या 43/2004 भादवि 411, कांड संख्या 11/2002 भादवि धारा 25-26, कांड संख्या 280/98 भादवि 392, 411, कांड संख्या 28/89 भादवि 392, कांड संख्या 8/89 भादवि 392, कांड संख्या 255/83 भादवि 399, 402, कांड संख्या 256/83 भादवि 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, कांड संख्या 249/83 भादवि 395, 412 व अन्य मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें