धनबाद : दामोदरपुर के दुर्गाचरण मंडल ने धनबाद थाना में एक अज्ञात कॉलर के खिलाफ पांच लाख रुपये रंगदारी देने और नहीं देने पर घर जला देने की धमकी दी है. दुर्गाचरण ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि सोमवार की रात 8:30 बजे मेरे मोबाइल पर एक नंबर (नंबर का उल्लेख है) से कॉल आया और मुझसे रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की गयी. नहीं देने पर होलिका के बदले घर जला देने की धमकी दी गयी.
फिर उसी नंबर से रात्रि 12 बजे एक एसएमएस आया. लिखा था पांच लाख रुपए पहाड़ पर लेकर आ जाओ नहीं तो होलिका के बदले तुम्हारा घर जलेगा. दुर्गाचरण छड़-गिट्टी के व्यवसायी हैं. सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के ममेरे साले लगते हैं. इस संबंध में विधायक ने भी धनबाद थाना में फोन किया था. पुलिस ने फोन पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है