50 से अधिक दुकानें राख लाखों रुपये का नुकसान
Advertisement
पुराना बाजार सब्जी मंडी में भीषण आग
50 से अधिक दुकानें राख लाखों रुपये का नुकसान धनबाद : डायमंड क्रॉसिंग रेल लाइन के किनारे पुराना बाजार सब्जी मंडी में सोमवार की रात साढ़े 10 बजे आग लग गयी. देखते ही देखते देखते ही देखते आग चारों ओर फैल गयी और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. 50 से अधिक दुकानें जल […]
धनबाद : डायमंड क्रॉसिंग रेल लाइन के किनारे पुराना बाजार सब्जी मंडी में सोमवार की रात साढ़े 10 बजे आग लग गयी. देखते ही देखते देखते ही देखते आग चारों ओर फैल गयी और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. 50 से अधिक दुकानें जल कर राख हो गयीं. इनमें आलू-प्याज की छोटी-बड़ी दुकान, मसाला की दुकान, होटल भी शामिल हैं. होटल में रखा चार गैस सिलिंडर भी संपर्क में आने से फट गया. आधी रात तक बाजार में कोहराम मचा था.
करीब एक बजे तक चार दमकल आग बुझाने में लगे थे. स्थानीय लोग और दुकानदार भी आग बुझाने की कोशिश में लगे थे. आग से कुली नारायण प्रसाद समेत मोटियों की आठ-दस झोपड़ियां भी जल कर राख हो गयी हैं. दुकानदारों में मुख्य रूप से रमेश यादव का होटल, कुणाल की आदी-मिर्चा की दुकान, प्रसादी का सत्तू व भूंजा की दुकान, भरत सिंह की दुकान, बिशुन का होटल, कचरा गोदाम और एक जेनरेटेर भी जला है. आग लगने के करीब एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड का पहला दमकल पहुंचा.
लगभग 50 दुकानें
आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पहुंचे एसडीएम और डीएसपी
सूचना मिलते ही एसडीएम महेश संथालिया, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका, बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह, कांग्रेस नेता रवींद्र कुमार वर्मा, चेंबर के अजय नारायण लाल, मो सोहराब, संटू सिंह समेत बड़ी संख्या में टिकिया पाड़ा आदि के लोग पहुंचे थे. टिकिया पाड़ा के लोगों ने आग बुझाने में काफी मेहनत की. युवकों की टोली चापाकल से बालटी व डिब्बे से पानी भर-भर कर डाल रही थी. आग बुझाने वालों में आलम, टिनू, महफूज समेत बड़ी संख्या में युवक शामिल थे.
…तो हो सकता था बड़ा हादसा : धनेश्वर प्रसाद की जनवितरण की दुकान को भी आग ने चपेट में ले ही लिया था, लेकिन चंद मिनटों में ही उस पर काबू पा लिया गया. ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था, दुकान में चार गैलन में 600 लीटर केरोसिन था. इसके साथ ही आग पूर्व की तरफ बढ़ती तो नियंत्रण पाना संभव नहीं था. उस ओर मछली पट्टी थी, थर्मोकोल में आग लगती तो पूरी मछली मंडी को अपनी चपेट में ले लेती और धीरे-धीरे रिहायशी इलाके में फैल जाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement