धनबाद: हो-हंगामा के बीच सोमवार को जिला परिषद् की 13 दुकानों की बंदोबस्ती हुई. गोविंदपुर की एक दुकान के लिए आठ लाख तक की बोली लगी. 13 दुकानों की बंदोबस्ती में जिला परिषद् को 50 लाख तीन हजार तीन सौ रुपये राजस्व आया. इसमें गोविंदपुर रैजली बांध के समीप 11 दुकान व बलियापुर जिला परिषद् डाक बंगला के समीप दो दुकानों की बंदोबस्ती हुई. जिला अभियंता भगवान दास व चार सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार सिंह, खालिद परवेज, बैजनाथ प्रसाद दास व जतरू उरांव की टीम ने दुकानों की बंदोबस्ती की. बंदोबस्ती में कुल 71 लोगों ने भाग लिया.
कोटे का मामला उठा : बंदोबस्ती के दौरान एक निश्शक्त महिला ने विकलांग कोटे का मामला उठाया. कहा कि तीन प्रतिशत विकलांग कोटा का आरक्षण है. उनको भी दुकान मिलनी चाहिए. कुछ देर तक महिला ने हंगामा भी किया. महिला की बात नहीं सुनी गयी तो वह डीडीसी ऑफिस पहुंची और अपनी बातें रखीं. डीडीसी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया.
27 को होगी 52 दुकानों की बंदोबस्ती : 27 दिसंबर को 52 दुकानों की बंदोबस्ती होगी. निरसा हटिया की 50 व मुगमा की दो दुकानों की बंदोबस्ती होगी. जिला परिषद् की गोविंदपुर, मुगमा, बलियापुर रोड, निरसा हटिया, गोमो, मलकेरा कतरास, कतरास स्टैंड व झरिया में 328 दुकानें हैं. प्रथम चरण में 67 दुकानों की बंदोबस्ती हो चुकी है. आज 13 दुकानों की बंदोबस्ती हुई.
लिया जायेगा किराया : बंदोबस्त की गयी दुकानों से प्रत्येक माह किराया फिक्स है. छह सौ से लेकर आठ सौ रुपये प्रति माह किराया निर्धारित किया गया है. प्रत्येक 11 माह पर दुकानों का नवीकरण होगा.