इस दौरान श्री पंडा ने कंपनी द्वारा सीएसआर के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर महाप्रबंधक (मानव सांसाधन) विकास कुमार व महाप्रबंधक (सिविल/सीएसआर) वाई तिवारी भी उपस्थित थे.
Advertisement
सीएसआर कार्य को और बेहतर करने की जरूरत : डीपी
धनबाद: बीसीसीएल सीएसआर के क्षेत्र में कई सारे कार्य कर रही है. जरूरत है उन कार्यों को और बेहतर तरीके से करने की, ताकि धनबाद के आसपास के ग्रामीण लाभान्वित हो सकें. ये बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के लेबल थ्री में सीएसआर […]
धनबाद: बीसीसीएल सीएसआर के क्षेत्र में कई सारे कार्य कर रही है. जरूरत है उन कार्यों को और बेहतर तरीके से करने की, ताकि धनबाद के आसपास के ग्रामीण लाभान्वित हो सकें. ये बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के लेबल थ्री में सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्ट्रेटेजाइजिंग सीएसआर, नीड आइडेंटीफिकेशन टू इंपैक्ट एसेसमेंट्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे.
टाटा दे रहा है प्रशिक्षण : टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, मुंबई के एस बाटलीवाला, रोहन शर्मा, दीप्ति निशा व देवाजना दास द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्रबंधक(कार्मिक)राजेश कुमार, सहायक प्रबंधक (सीडी)अभिजीत मिश्र व रामानंद (मानव संसाधन) के अलावा सीएसआर के अधिकारियों व कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement