चार सूई, थोड़ा सा अंगूर और युवक की मौत
Advertisement
असर्फी अस्पताल. पोस्टामार्टम में नहीं हुआ मौत के कारणों का खुलासा, बिसरा रिजर्व
चार सूई, थोड़ा सा अंगूर और युवक की मौत असर्फी अस्पताल में एक युवक की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गये हैं. जब वह भरती हुआ था तो स्थिति गंभीर नहीं थी. लेकिन अचानक उसकी मौत हो गयी. धनबाद : असर्फी अस्पताल में पेट दर्द का इलाज करा रहे निरसा विद्यासागर काॅलोनी निवासी […]
असर्फी अस्पताल में एक युवक की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गये हैं. जब वह भरती हुआ था तो स्थिति गंभीर नहीं थी. लेकिन अचानक उसकी मौत हो गयी.
धनबाद : असर्फी अस्पताल में पेट दर्द का इलाज करा रहे निरसा विद्यासागर काॅलोनी निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह (38) की मौत गुरुवार को तड़के हो गयी. परिजनों से चिकित्सकों पर लापरवाही का अारोप लगाते हुए हंगामा किया और धनबाद थाना में शिकायत की. तीन दिनों के अंदर दूसरी मौत पर अस्पताल प्रबंधन भी काफी सकते में हैं. मृतक के अनुज साहिल कुमार सिंह ने कहा कि 15 मार्च की रात को पेट में दर्द के बाद अस्पताल में भाई को भरती कराया गया था.
पहले दिन आइसीयू में रखा गया. इसके बाद जेनरल वार्ड में भेज दिया गया. गुरुवार की तड़के सुबह तीन बजे नर्स ने बताया कि सत्येंद्र की मौत हो गयी है. इधर, पुलिस की मौजूगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. चिकित्सकों ने मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया. बिसरा को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि बच्चादानी के छोटे ऑपरेशन में एक महिला की मौत मंगलवार को हो गयी थी.
अपने-अपने तर्क : बताया जाता है कि रात में मरीज को अंगूर खाने के लिए दिया गया था. चिकित्सकों की दलील है कि अंगूर का छिलका मरीज के श्वांस नली में चला गया था. जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. हालांकि स्पष्ट कारण चिकित्सक भी नहीं बता रहे हैं. वहीं परिजनों का कहना है कि सूई के ओवरडोज से स्थिति खराब हुई है. वही मौत का कारण है
परिजनों का आरोप : सूई के ओवरडोज से हुई मौत डॉक्टरों की दलील : अंगूर खाने से गयी जान
जांच में सब कुछ था नार्मल, घर जाना चाह रहा था
सत्येंद्र का अस्पताल में एक्स रे व अल्ट्रासाउंड कराया गया था. दोनों ही नार्मल थे. बुधवार की रात 12 बजे सत्येंद्र छुट्टी करा कर घर जाना चाहता था. इस बीच उन्होंने डॉक्टर से कमर दर्द की शिकायत की. डॉक्टरों ने कमर में तीन व दाहिने हाथ में एक सूई लगा दी. इसके बाद से तबीयत खराब हो गयी. परिजनों को बुलाया गया. देर रात मरीज ने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement