21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध. आठ मार्च की रात में ही कर दी थी हत्या, सुभाषडांगा में दफनाया

72 घंटे में हुआ खुलासा प्रेम संबंध में बाधक मान दो युवकों ने निरसा के जसपुर निवासी वार्ड सदस्य आशापूर्ण दीगार की गला घोंट हत्या कर दी और शव दफना दिया. दीगार मंगलवार की रात से लापता था. दोनों आरोपित पकड़े गये हैं. गर्लफ्रेंड को दूसरे के साथ परीक्षा देने जाते देख आरोपियों में से […]

72 घंटे में हुआ खुलासा

प्रेम संबंध में बाधक मान दो युवकों ने निरसा के जसपुर निवासी वार्ड सदस्य आशापूर्ण दीगार की गला घोंट हत्या कर दी और शव दफना दिया. दीगार मंगलवार की रात से लापता था. दोनों आरोपित पकड़े गये हैं. गर्लफ्रेंड को दूसरे के साथ परीक्षा देने जाते देख आरोपियों में से एक ने हत्या की योजना बनायी. गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
निरसा : वार्ड सदस्य आशापूर्ण दीगार के पिता मिहिर दीगार बुधवार नौ मार्च की रात निरसा थाना पहुंचे और अपने पुत्र के रहस्यमय ढंग से लापता होने की शिकायत की. शिकायत में कहा कि गांव के ही एक घर में आशापूर्ण अपने मित्र गौतम कुंभकार, प्रशांत गोराईं, उज्ज्वल गोराईं सहित अन्य के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था. शिकायत के आलोक में पुलिस ने गुरुवार को प्रशांत, उज्ज्वल व गौतम को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में पता चला कि आशापूर्ण लालटू से मिलने वाला था. पुलिस ने लालटू को थाना बुलवाया. पूछताछ में गुरुवार की रात कई घंटे तक वह पुलिस को बरगलाता रहा. अंत में टूट गया और हत्या की बात स्वीकार कर ली.
शौच से लौटते समय दोनों टकराये : लालटू व आशापूर्ण की मुलाकात आठ मार्च की रात शौच से लौटने के क्रम में हो गयी. लालटू काफी गुस्से में था. उसका कहना था कि आशापूर्ण उसकी गर्लफ्रेंड को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने अपनी बाइक पर लेकर बेनागड़िया क्यों गया. इससे पूर्व आशापूर्ण ने लालटू से कहा था कि वह गांव की लड़की के पीछे क्यों लगा रहता है. उसे छोड़ दे, यह अच्छी बात नहीं है. इन दोनों बातों से लालटू खुन्नस खाये हुए था. आशापूर्ण को सामने देख आगबबूला हो गया. रात के 11 बजे रहे थे. जसपुर गांव के तालाब के पास दोनों नोक-झोंक शुरू हो गयी. दोनों एक-दूसरे पर चरित्रहीनता का आरोप लगाते रहे.
फोन कर महादेव को बुलाया : तीखी बहस के दौरान ही लालटू ने अपने मित्र महादेव कुंभकार को फोन कर बुला लिया. उसके आते ही दोनों आशापूर्ण पर टूट पड़े. उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया. अंत में दोनों ने आशापूर्ण के ही गमछा से उसका गला घोंट दिया. इसके बाद गुपचुप तरीके से अपने घर से गैंता व कुदाल ला आशापूर्ण को टांग कर सुभाषडंगा ले गये. वहां लगभग तीन-चार फीट का गड्ढा खोदकर उसमें दफना कर दिया. घटना देर रात की थी, इसलिए किसी को भनक नहीं लगी. लालटू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गुरुवार की देर रात ही गांव में छापेमारी कर दूसरे आरोपी महादेव को भी धर-दबोचा. दोनों की निशानदेही पर सुभाषडांगा के गड्ढे से शव तथा हत्या में प्रयुक्त गमछा बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें