Advertisement
केवि टू को जमीन का नहीं लगेगा सेस
धनबाद : सरायढेला स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर टू को अब अपनी जमीन के लिए अब सरकार को सेस (लगान) नहीं चुकाना होगा. इसको लेकर स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. अप्रैल महीने तक स्कूल प्रबंधन साबलपुर में मिली जमीन पर भवन निर्माण भी शुरू करा सकता है. इसके बाद स्कूल अपने नये भवन […]
धनबाद : सरायढेला स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर टू को अब अपनी जमीन के लिए अब सरकार को सेस (लगान) नहीं चुकाना होगा. इसको लेकर स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. अप्रैल महीने तक स्कूल प्रबंधन साबलपुर में मिली जमीन पर भवन निर्माण भी शुरू करा सकता है. इसके बाद स्कूल अपने नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा. साथ ही स्कूल में बच्चों की नामांकन क्षमता भी बढ़ जायेगी. सनद हो कि स्कूल को साबलपुर में पांच एकड़ जमीन स्कूल भवन निर्माण के लिए मिली थी, लेकिन सेस के करीब 21-22 लाख रुपये चुकाने को लेकर निर्माण शुरू नहीं हो सका था. स्कूल में पहली से दसवीं कक्षा तक का संचालन होता है.
डर नहीं स्कूल बंद होने का : स्कूल का संचालन अभी बीसीसीएल द्वारा मुहैया कराये गये मलेरिया विभाग के भवन में हो रहा है. यह भवन सुरक्षित नहीं होने के कारण अक्सर स्कूल बंद होने का डर अभिभावकों को सताता रहता है. बारिश के दिनों में पानी रिसता है. कई बार कुछेक कक्षाओं का संचालन भी बंद भी हुआ है. इसके साथ ही दो-तीन कक्षाओं का भी संचालन एक कमरे में कराने की मजबूरी आती रही है, पर अब स्कूल बंदी का खतरा नहीं रहा.
हो चुका है आंदोलन : स्कूल को बचाने के लिए कई बार छात्र से लेकर अभिभावक तक आंदोलन कर चुके हैं. वर्तमान में यहां करीब 372 छात्र-छात्राएं हैं. स्कूल को मिली नयी भूमि में बिजली व पानी का कनेक्शन एवं एप्रोच रोड की भी समस्या थी, जो भी अब दूर हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement