17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा के आदिवासी परिवार ने फिर क्या दावा

जामताड़ा के आदिवासी परिवार ने फिर क्या दावा गीता को बतायी अपनी बेटी सिजुआ (धनबाद) : 14 वर्षों तक पाकिस्तान में रह कर स्वदेश लौटी गीता के परिजनों की खोजबीन में पूरा देश लगा हुआ है, इसी बीच जामताड़ा के बड़ाबेवा गांव के एक आदिवासी परिवार ने उसे अपनी बेटी बताया है. जामताड़ा जिले के […]

जामताड़ा के आदिवासी परिवार ने फिर क्या दावा

गीता को बतायी अपनी बेटी
सिजुआ (धनबाद) : 14 वर्षों तक पाकिस्तान में रह कर स्वदेश लौटी गीता के परिजनों की खोजबीन में पूरा देश लगा हुआ है, इसी बीच जामताड़ा के बड़ाबेवा गांव के एक आदिवासी परिवार ने उसे अपनी बेटी बताया है. जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र की नयाडीह पंचायत अंतर्गत बड़ाबेवा गांव निवासी सोखा किस्कू ने दावा किया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनी गीता उसकी मंझली पुत्री मिलोनी है.
सोखा किस्कू गुरुवार को परिजनों के साथ राज्य के पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो के आवास सिजुआ पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी और सरकार से उसे लौटाने में सहयोग की अपील की. पूर्व मंत्री ने तुरंत उपायुक्त, सरकार के मुख्य सचिव, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन को चीजों से अवगत कराया.
सोखा किस्कू पहले भी कर चुका है दावा : सोखा किस्कू व उसकी पत्नी लगोनी सोरेन ने पूर्व मंत्री को दिये आवेदन में कहा है कि मेरी पुत्री मिलोनी किस्कू वर्ष 2003 के जुलाई माह में घर से बिना बताये कहीं चली गयी. उस समय वह लगभग 10-12 साल की थी.
गीता को बतायी…
वह न बोल पाती है और न सुन पाती है. उसकी बड़ी बेटी चांदमुनी किस्कू ने अपनी ससुराल चाईबासा में जब टीवी चैनल पर गीता को देखा तो उसे बताया. इसके बाद सोखा किस्कू ने अक्तूबर 15 में नारायणपुर थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया. पुलिस ने जांच भी की. लेकिन उसे बेटी नहीं मिली. इस संबंध में जब भी वह थाना जाते हैं तो कहा जाता है कि जांच रिपोर्ट सरकार को भेज दी गयी है. बताया कि मिलोनी (गीता) के चेहरे पर तिल व पांव पर कटे के निशान हैं.
जानकारी लेने के बाद पूर्व मंत्री ने संवाददाताओं को जानाकारी दी. उन्होंने कहा कि बच्ची को लाने के लिए जल्द ही सीएम रघुवर दास, विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से वह मिलेंगे. पार्टी विधायकों से विधानसभा में आवाज उठवाकर बच्ची को झारखंड लाने के लिए अपील करेंगे. मौके पर पूर्व पार्षद प्यारेलाल महतो, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, जिला सचिव पवन महतो, बसंत महतो, दिनेश महतो आदि थे. जानकारी हो कि गीता को अभी केंद्र सरकार की देखरेख में इंदौर में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें