धनबाद : अाउटसोर्सिंग कंपनियों से रंगदारी वसूली के लिए हाल के दिनों में सुर्खियों में आया सूरज सिंह पर नकेल कसने की कोशिश शुरू हो गयी है. गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और शूटर सूरज सिंह पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगेगा. सूरज सिंह सुशील श्रीवास्तव (अब ) गिरोह का शूटर है, जबकि सुजीत सिन्हा का संपर्क भी सुशील श्रीवास्तव के गिरोह से है. सुजीत सिन्हा डालटेनगंज व सूरज सिंह तेतुलमारी का रहनेवाला है.
दोनों के खिलाफ सीसीए एक्ट लगाने से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता की रिपोर्ट पर अपने अधीनस्थ अफसरों को दिया है. स्पेशल ब्रांच को सूचना मिली है कि सुजीत सिन्हा और सूरज सिंह धनबाद में व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहे हैं. सूरज सिंह व्यवसायियों से रंगदारी भी वसूल चुका है. रंगदारी नहीं देने पर अमरेंद्र झा नामक एक व्यक्ति पर फायरिंग की थी.
इसके अलावा और भी अाउटसोर्सिंग कंपनियों में उसने गोलीबारी करायी थी. वहीं सुजीत सिन्हा के बारे पूर्व में रांची एसएसपी को यह सूचना मिली थी कि वह अपने गिरोह के सहयोगियों के साथ गढ़वा- छत्तीसगढ़ की सीमा पर 68 करोड़ की लागत से बन रही सड़क के ठेकेदार से रंगदारी मांग चुका है.