21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुइयां समाज को मिले 14 फीसदी आरक्षण : दुलाल भुइयां

सिजुआ. अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समाज समिति का 11 वां पारिवारिक मिलन समारोह सिजुआ स्टेडियम में रविवार को हुआ. समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि हम माता शबरी के वंशज है. शबरी के बगैर रामायण अधूरा होता है. उन्होंने पहाड़तोड़ बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न देने व उनकी […]

सिजुआ. अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समाज समिति का 11 वां पारिवारिक मिलन समारोह सिजुआ स्टेडियम में रविवार को हुआ. समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि हम माता शबरी के वंशज है. शबरी के बगैर रामायण अधूरा होता है. उन्होंने पहाड़तोड़ बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न देने व उनकी जयंती पर 24 फरवरी को छुट्टी की घोषणा की मांग झारखंड व केंद्र सरकार से की है.

साथ ही समाज को 14 प्रतिशत आरक्षण देने की वकालत की. कहा मेहनती होने के बाद भी हम शिक्षा पर मेहनत नहीं कर रहे है. अगर शिक्षा पर जोर दें, तो हम नया इतिहास लिख देंगे. भुइयां समाज के लोगों को सभी दल के लोगों ने ठगने का काम किया. अन्य वक्ताओ ने कहा कि सभी सेक्टर में योगदान के बाद भी हम बदहाल हैं. सभा को बिहार के ललन मांझी, पार्षद राजेंद्र प्रसाद, नुनूलाल भुइयां, रामलखन भुइयां, राजेंद्र भुइयां, अर्जुन भुइयां, राजकुमार दास, इंद्रदेव भुइयां, मिथिलेश भुइयां, महेंद्र भुइयां ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गणेश भुइयां व संचालन मुखिया सीताराम ने किया. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

दशरथ-शाहजहां की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र : दशरथ मांझी व मुगल शासक शाहजहां की लगायी गयी प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें