320 शिक्षकों का ट्रांसफर
Advertisement
निर्णय. 45 शिक्षकों के स्थानांतरण पर होगा पुनर्विचार
320 शिक्षकों का ट्रांसफर जिला शिक्षा स्थापना समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में प्रारंभिक स्कूलों में पहले से कार्यरत 320 शिक्षक-शिक्षिकाआें के स्थानांतरण को स्वीकृति दे दी गयी. धनबाद : उपायुक्त सह जिला शिक्षा स्थापना समिति के अध्यक्ष केएन झा की अध्यक्षता में गोपनीय शाखा में […]
जिला शिक्षा स्थापना समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में प्रारंभिक स्कूलों में पहले से कार्यरत 320 शिक्षक-शिक्षिकाआें के स्थानांतरण को स्वीकृति दे दी गयी.
धनबाद : उपायुक्त सह जिला शिक्षा स्थापना समिति के अध्यक्ष केएन झा की अध्यक्षता में गोपनीय शाखा में हुई बैठक में समिति ने 320 शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण को हरी झंडी दे दी. वहीं 45 शिक्षकों का स्थानांतरण संबंधित (विकल्प) स्कूलों में रिक्ति नहीं होने के कारण नहीं हो सका. हालांकि समिति ने इनके स्थानांतरण पर पुनर्विचार का निर्णय लिया है. ऐसे शिक्षकों की जरूरत को देखी जायेगी और उसी आधार पर निर्णय होगा. . मौके पर डीइओ धर्म देव राय, डीएसइ बांके बिहारी सिंह समेत सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
जताया आभार : झारखंड प्राथमिक संघ की धनबाद जिला इकाई ने शिक्षक स्थानांतरण व पदस्थापन की प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर स्थापना समिति के प्रति आभार जताया है. संघ सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त, डीडीसी, सचिव डीएसइ ,सदस्य डीइओ को धन्यवाद दिया.
आभार जताने वालों में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, विनय रंजन तिवारी, शंभु शरण अंबष्ठ, मदन महतो आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement