Advertisement
सीबीआइ ने वेल्फेयर इंस्पेक्टर को दबोचा
डीआरएम ऑफिस में महिला से ले रहे थे 25 हजार घूस पति की मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी का मामला धनबाद : सीबीआइ एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद की टीम ने बुधवार को डीआरएम ऑफिस में एक रेल अधिकारी की विधवा से 25 हजार रुपये घूस लेते वेल्फेयर इंस्पेक्टर चंद्रभूषण तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. […]
डीआरएम ऑफिस में महिला से ले रहे थे 25 हजार घूस
पति की मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी का मामला
धनबाद : सीबीआइ एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद की टीम ने बुधवार को डीआरएम ऑफिस में एक रेल अधिकारी की विधवा से 25 हजार रुपये घूस लेते वेल्फेयर इंस्पेक्टर चंद्रभूषण तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.
केवली साहा के पति ओबरा में सीनियर सेक्शन ऑफिसर थे. छह माह पहले सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. अनुकंपा के आधार पर नौकरी की फाइल बढ़ाने के लिए तिवारी ने केवली से रकम की मांग की थी. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ ने वेल्फेयर इंस्पेक्टर के अॉफिस और डीएस कॉलोनी स्थित सूर्यबाला अपार्टमेेंट के उनके फ्लैट में छानबीन की. कुछ महत्वपूर्ण कागजात हाथ लगे हैं. तिवारी की संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है. रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पीड़ित पक्ष ने सीबीआइ एसपी पीके माजी से की थी. सीबीआइ टीम को योजना बनाकर ट्रैप करने को कहा गया. सीबीआइ की इस कार्रवाई से डीआरएम ऑफिस में हड़कंप मच गया.
50 हजार में किया था नौकरी का सौदा
वेल्फेयर इंस्पेक्टर ने 50 हजार रुपये में केवली साहा की नियुक्ति संबंधी सभी प्रोसेस कराने का वायदा किया था. 25 हजार रुपये पहली किस्त बुधवार को देनी थी. डीपीओ के ऑफिस स्थित अपने कमरे में वेलफेयर इंस्पेक्टर ने जैसे ही 25 हजार रुपये अपने हाथ में रखे टीम ने दबोच लिया. इसके पहले सीबीआइ ने वर्ष 2013 के 12 दिसंबर को चीफ वेल्फेयर इंस्पेक्टर राज कुमार साह को 10 हजार रुपये घूस लेते नयू स्टेशन स्थित उनके घर से पकड़ा था. वर्ष 2008 में पे क्लर्क दिलीप ठाकुर पकड़े गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement