जोड़ापोखर. उपायुक्त के आदेश पर बतौर दंडाधिकारी झरिया सीओ सागरी बराल ने मंगलवार को सिंडिकेट बैंक के लोनर स्व. बिच्छतर सिंह व उनके पुत्र स्व. पुरुषोत्तम सिंह का जोड़ापोखर थाना स्थित मकान हिवा ड्वेलिंग कंस्ट्रक्शन को सील कर दिया. इसके बाद चाबी बैंक प्रबंधक को सौंप दी. सारे सामानों को एक कमरे में बंद दिया. मकान की ऑन लाइन नीलामी चार मार्च को की जायेगी.
क्या है मामला : सिंडिकेट बैंक धनबाद के शाखा प्रबंधक कुणाल कुमार के अनुसार जोड़ापाखर सुंदर नगर निवासी स्व. बिच्छतर सिंह व उनके पुत्र पुरुषोत्तम सिंह ने व्यापार के लिए 24 -07-2006 को छह लाख रुपये लोन लिये थे. तीन लाख रुपये लौटाये. उन्होंने अपना मकान हिवा ड्वेलिंग कंस्ट्रक्शन को बैंक में गिरवी रखा था. बैंक ने कई बार पैसा जमा करने के लिए लोनरों को नोटिस भी भेजा, लेकिन उन्होंने इस पर अमल नहीं किया.
खोजबीन किया गया तो दोनों फरार पाये गये. अब वह राशि बढ़ कर व्याज सहित 22 लाख, 84 हजार 227 रुपये हो गयी है. मौके पर भू-संपदा अधिकारी अभय सिन्हा, सिंडिकेट बैंक बोकारो के मुख्य प्रबंधक एसएस अधिकारी, धनबाद शाखा प्रबंधक कुणाल कुमार, एसआइ राम प्रसाद आदि मौजूद थे.