धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर की पहल पर नगर निगम ने मंगलवार को चेंबर कार्यालय में ट्रेड लाइसेंस कैंप लगाया. इस दौरान 222 दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन किया. इससे नगर निगम को एक लाख 33 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ. मौके पर मेयर शेखर अग्रवाल ने कहा कि समय पर टैक्स दें.
नगर आयुक्त छवि रंजन ने व्यवसायियों से ट्रेड लाइसेंस लेने की अपील की. कैंप में बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोेड़ा, प्रभात सुरोलिया, जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चेतन गोयनका, अशोक साव, नितिन पटेल, सुशील नारनोली, शेखर गुप्ता, प्रमोद गोयल, संदीप मुखर्जी, सुशील सावंड़िया, निगम के सिटी मैनेजर संजीत कुमार, विंध्याचल यादव, एस खान आदि थे.