धनबाद : जिला परिषद मैदान में चल रहे प्रभात खबर के दस दिवसीय कंज्यूमर फेस्ट 2016 के दूसरे दिन शनिवार को खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां एक छत के नीचे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांड धनबादवासियों के लिए उपलब्ध कराये गये हैं. इसमें कई प्रोडक्ट ऐसे हैं जो बाजार में उपलब्ध नहीं हैं.
यहां फेस्ट में ऐसे प्रोडक्ट पर आकर्षक छूट भी दी जा रही है. कंज्यूमर फेस्ट के टाइटल स्पांसर सूर्या रियलकॉन हैं. सुधा मोटर्स प्रा लि (नेक्सा रातू रोड, रांची) द्वारा संचालित है. कार्यक्रम के को-स्पांसर 99 बिल्डर्स, बैंकिंग पार्टनर एसबीआइ व इवेंट पार्टनर ओरियंटल इवेंट हैं. सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रतिदिन कंज्यूमर फेस्ट चलेगा. यह कंज्यूमर फेस्ट 21 फरवरी तक चलेगा.