10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टील गेट में शाम को लगा महाजाम, परेशानी

धनबाद. प्रगति नर्सिंग होम से स्टील गेट तक रेंगते वाहन व जाम हर रोज की आम समस्या बन गयी है. शुक्रवार को शहर के इस इलाका में महाजाम लगा. दो सौ मीटर की दूरी तय करने में बीस से तीस मिनट लग रहा था. पुलिस भी जाम हटाने में हांफती रही. लेन तोड़ने के कारण […]

धनबाद. प्रगति नर्सिंग होम से स्टील गेट तक रेंगते वाहन व जाम हर रोज की आम समस्या बन गयी है. शुक्रवार को शहर के इस इलाका में महाजाम लगा. दो सौ मीटर की दूरी तय करने में बीस से तीस मिनट लग रहा था. पुलिस भी जाम हटाने में हांफती रही.
लेन तोड़ने के कारण परेशानी : जाम के कारण प्रगति फूड प्लाजा से गुरुकृपा ऑटो तक लगभग दो सौ मीटर की दूरी तय करने में लोग हांफ रहे थे. पुलिस वाले भी लाचार नजर आ रहे थे. वाहन चालक लेन तोड़ कर अपनी गाड़ी निकालने के चक्कर में जाम को बढ़ा रहे थे.
क्यों लगता है जाम
स्टील गेट के पास तिराहा है. एक सड़क कोयला नगर तरफ से एनएच 32 में आ कर मिलती है. दूसरी सड़क सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी से आ कर मेन रोड में मिलती है. मुख्य सड़क पर भी दोनों तरफ से बड़ी संख्या में वाहन चलते हैं. साथ ही, मुख्य सड़क के किनारे दुकानें रहने से वहां वाहन भी जैसे-तैसे खड़े किये जाते हैं.

इससे जाम लगता है. आज बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर स्टील गेट के पास खरीदारी करने बड़ी संख्या में आसपास की कॉलोनियों से लोग पहुंचे थे. जिसे जहां मौका मिला, वहीं गाड़ी खड़ा कर रहे थे. इसके चलते महाजाम लग गया. शाम पांच बजे से ले कर रात नौ बजे तक यहां वाहन रेंगता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें