14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 को प्रदर्शन करेंगे फुटपाथ दुकानदार

धनबाद : फुटपाथ दुकानदार रोजी रोटी उपार्जन संघ की आवश्यक बैठक गुरुवार को गांधी सेवा सदन में हुई. गरीब पथ विक्रेताओं को बेरहमी से उजाड़ने के खिलाफ 16 फरवरी को रणधीर वर्मा चौक व नगर निगम के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. निरसा-जामताड़ा रोड में अतिक्रमण हटाने के बाद दुकान की दीवार […]

धनबाद : फुटपाथ दुकानदार रोजी रोटी उपार्जन संघ की आवश्यक बैठक गुरुवार को गांधी सेवा सदन में हुई. गरीब पथ विक्रेताओं को बेरहमी से उजाड़ने के खिलाफ 16 फरवरी को रणधीर वर्मा चौक व नगर निगम के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. निरसा-जामताड़ा रोड में अतिक्रमण हटाने के बाद दुकान की दीवार गिरने से नारायण चक्रवर्ती की मौत हो गयी थी, उनके परिवार को पांच लाख रुपया सहयोग राशि जिला प्रशासन को अविलंब देने की मांग की गयी.

अध्यक्ष श्यामल मजुमदार ने 16 को सभी फुटपाथ दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की. कहा कि जिला परिषद् मैदान से विरोध मार्च निकाला जायेगा , जो रणधीर वर्मा चौक व निगम कार्यालय तक जायेगा. बैठक में नारायण चक्रवर्ती के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, महेंद्र पंडित, पप्पू सिंह, उमाकांत दुबे, गणेश दिवान, संतोष विकराल, तनवीर आलम, सूरज सिंह, समीर दत्ता, शिवजी प्रसाद , कुमार गणेश सोनी, विंदेश्वरी प्रसाद, नकुल गोप, गणेश यादव, अशोक सिंह, संजीव सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें