डा. अरुण कुमार आज ग्रहण करेंगे पीएमसीएच प्राचार्य का पदभार
Advertisement
एमसीआई के मानकों पर खरा उतरेगा पीएमसीएच’
डा. अरुण कुमार आज ग्रहण करेंगे पीएमसीएच प्राचार्य का पदभार धनबाद : एमसीआइ की गाइडलाइन पर पीएमसीएच खरा उतरेगा. इसके लिए सरकार लगातर प्रयास कर रही है. सरकार के हर निर्देश का पालन किया जायेगा. कॉलेज में जो भी कमियां हैं उसे दूर करने की कोशिश की जायेगी. उक्त बातें पीएमसीएच के नये प्राचार्य डा. […]
धनबाद : एमसीआइ की गाइडलाइन पर पीएमसीएच खरा उतरेगा. इसके लिए सरकार लगातर प्रयास कर रही है. सरकार के हर निर्देश का पालन किया जायेगा. कॉलेज में जो भी कमियां हैं उसे दूर करने की कोशिश की जायेगी. उक्त बातें पीएमसीएच के नये प्राचार्य डा. अरुण कुमार ने दूरभाष पर कही.
इससे पूर्व वह एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के पीएसएम के विभागाध्यक्ष थे. बुधवार को वह पीएमसीएच में पदभार ग्रहण करेंगे. उन्होंने बताया कि धनबादवासियों के लिए अच्छी खबर है कि पीएमसीएच को सुपर स्पेशिअलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है. आने वाले वर्षों में इसकी तसवीर दिखने लगेगी. अपने कार्यकाल में उनकी कोशिश होगी कि इस पर विशेष ध्यान दें. जर्जर हॉस्टल की मरम्मत की पहल जल्द की जायेगी.
उन्होंने कहा कि टीम भावना के तहत पीएमसीएच को बेहतर बनाने के लिए काम किया जायेगा. डा. कुमार 10 जुलाई 2010 से लेकर 31 दिसंबर 2013 तक पीएमसीएच के अधीक्षक रहे हैं.
आम लोगों से दोस्ताना व्यवहार, क्रिमिनलों में खौफ होगा: एसएसपी
धनबाद में पारदर्शी, संवेदनशील, भयरहित व परिणामशील पुलिसिंग होगी. आम लोगों के प्रति पुलिस का व्यवहार दोस्ताना होगा और क्रिमिनल में खौफ रहेगा. बेस्ट, ऑनेस्ट व परफारमेंस बेस्ड पुलिसिंग होगी. यह कहना है जिले के पहले सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) सुरेंद्र कुमार झा का.
वर्ष 2010 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ने 30 जनवरी को धनबाद में पदभार ग्रहण किया. प्रभात खबर के वरीय संवाददाता अभय कुमार ने उनसे विभिन्न मसलों पर बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत के मुख्य अंश.
अपराध की दृष्टि से अापकी नजर में धनबाद कहां है? यानी आपकी नजर में किस तरह के अपराध यहां अधिक हैं. नेचर ऑफ क्राइम?
अपराध तो आम शहर की तरह धनबाद में भी है. सुखद यह है कि जिले की जनता का सकारात्मक व सहयोगात्मक रवैया है. जिले में संपत्ति मूलक अपराध की संख्या ज्यादा है. आपसी रंजिश, जमीन विवाद की भी प्रधानता है. पड़ोसी राज्य के बोर्डरिंग इलाका होने के कारण मादक पदार्थों का कारोबार भी होता रहा है.
कोयलांचल में आर्थिक अपराध पुलिस के लिए बड़ी चुनौती मानी जाती है. इससे निबटने की क्या रणनीति होगी?
पदभार ग्रहण करने के बाद एक सप्ताह के अंदर 40 से 50 जगहों पर स्पेशल टीम ने छापामारी की है. अवैध कोयला, शराब आदि जब्त हुई है. कारोबार करने वालों के खिलाफ एफआइआर हुई है.
अवैध कोल कारोबार व किसी तरह के आर्थिक अपराध की सूचना आने पर जांच होगी तो कार्रवाई होगी. बीसीसीएल, सीआइएसएफ, आरपीएफ, खनन विभाग के सहयोग से अवैध कोल कारोबार पर रोक के लिए काम किया जायेगा.अवैध कोयला-लोहा कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी व कठोर तरीके से कार्रवाई होगी.
बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं.चोरी व छोटी घटनाओं के उदभेदन में पुलिस रुचि नहीं रखती है. इस दिशा में क्या रणनीति होगी?
बाइक चोरी की रोकथाम के लिए पुलिस रणनीति बनाकर काम कर रही है. बाइक चोरी में मुख्य पड़ोसी जिले के गैंग सक्रिय हैं. लोकल गैंग भी हैं. गैंग के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई होती रही है. सक्रिय क्रिमिनलों के खिलाफ अभियान चलेगा. लोगों को भी आपनी आदतें बदलनी होगी. जहां-तहां बाइक खड़ी नहीं करें. पार्किंग में ही बाइक खड़ी करें. बाइक में अतिरिक्त लॉक लगायें. ट्रैफिक पुलिस इस दिशा में जागरूकता अभियान चलायेगी.
पुलिस पब्लिक फ्रेंडली माहौल विकसित करने के लिए आपकी क्या योजना है?
थाना स्तर से ही पुलिस पब्लिक संबंध मजबूत करने का अभियान चलेगा. थाना में आगंतुक कक्ष, पीने का पानी, महिलाओं के लिए टॉयलेट, विजिटिंग रजिस्टर रहेगा. पीड़ित के साथ पुलिस वालों को व्यवहार में बदलाव लाना है. पीड़ित से आवेदन लेकर संबंधित पदाधिकारी रिसीविंग देंगे. निर्धारित समय में जांच कर आवेदक को बताया जायेगा. पुलिस संवेदनशील, सहयोगात्मक व सहिष्णु रहेगी. सामुदायिक पुलिसिंग होगी. पंचायत व गांव स्तर पर सेमिनार आयोजित किये जायेंगे.
कोलियरी व कोल डंप व कांटा घरों पर कोल कारोबारियों से रंगदारी की घटनाएं होती हैं. इस मामले में क्या कदम उठायेंगे?
सभी अपराध की तरह रगंदारी व रंगदार माफियाओं पर नकले कसेगा. कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित निर्भीक होकर शिकायत करें, पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई करेगी. कानून का राज चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement