केंदुआ: राज सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंदुआ के विभिन्न क्षेत्रों की पदयात्र कर जनता के बीच आमंत्रण-पत्र बांटे. पदयात्र में तमाल राय, विजय अग्रवाल, मनोज सिंह, अभिमन्यु कुमार, राजीव राय, राजेश गुप्ता उर्फ गांधी, विकास मिश्र, श्याम गुप्ता, पंचानन वर्मा, राजेंद्र पासवान, मुन्ना विश्वकर्मा, भोला सिंह, सुदामा साव, सुनील यादव, कुणाल सिंह, लक्ष्मी भुईयां आदि शामिल थे. उधर, गोविंदपुर प्रखंड भाजपा कमेटी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
प्रखंड अध्यक्ष दिनेश मंडल के नेतृत्व में नवाटांड़, करमाटांड़, आसनबनी, रंगडीह, कांड्रा आदि गांवों का दौरा कर आमंत्रण-पत्र बांटा गया. दौरे में सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, किसन महाराज, रतिरंजन गिरि, ओमप्रकाश बजाज, अमृत दास, कुणाल शर्मा, अंकित बजाज, जहीर अंसारी, तपन मंडल, राजेंद्र महतो आदि शामिल थे.