Advertisement
गोविंदपुर-निरसा में बाइपास की घोषणा
बोले गडकरी . झारखंड की जनता ने भाजपा को जो सहयोग किया उसे भूला नहीं जा सकता धनबाद/रांची. केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कोयला नगर मैदान में मंच पर पहुंच कर सबसे पहले तीन योजनाओं का शिलान्यास किया. बाइपास पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहित कर […]
बोले गडकरी . झारखंड की जनता ने भाजपा को जो सहयोग किया उसे भूला नहीं जा सकता
धनबाद/रांची. केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कोयला नगर मैदान में मंच पर पहुंच कर सबसे पहले तीन योजनाओं का शिलान्यास किया. बाइपास पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहित कर हमें दें, इसके बाद हम योजना पास करा देंगे. सरकारी जमीन भी मिल जाये, तो हम काम शुरू करा देंगे.
इसके पहले केंद्रीय मंत्री को मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने बताया था कि सिक्सलेनिंग के कारण गोविंदपुर व निरसा में बाजार खत्म हो रहा है. इसलिए यहां बाइपास बनाया जाये. इसके लिए राज्य सरकार ने भी केंद्र से अनुरोध किया है.
रांची में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को धनबाद बाइपास सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण पर पैसा देना था, लेकिन सीएम का आग्रह मंजूर कर लिया गया है. इसका आधा पैसा केंद्र सरकार वहन करेगी. राज्य सरकार सड़क किनारे सरकारी जमीन उपलब्ध कराये. वहां अस्पताल, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट हब विकसित किया जायेगा. श्री गडकरी ने कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा को सहयोग किया, उसे भूला नहीं जा सकता. भाजपा झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग का जाल बिछाने जा रही है. इस वर्ष के अंत तक झारखंड में सड़क, पुल एवं रेल ओवरब्रिज का लगभग 50 हजार करोड़ का काम शुरू हो जायेगा.
धनबाद में और क्या कहा
जहां कोयला खनन संभव नहीं, वहां यूरिया उत्पादन हो : धनबाद में समारोह को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि जिस भूमिगत खदान में अत्यधिक खनन हो चुका है तथा अब कोयला खनन संभव नहीं है में राज्य सरकार यूरिया का उत्पादन शुरू कराये. इससे किसानों को सस्ते दर पर यूरिया मिल पायेगा. चीन में ऐसा खूब हो रहा है.
झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. आजाद भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब एक दिन में इतनी सारी सड़कों का शिलान्यास हुआ हो. उन्होंने धनबाद में बाइ-पास की मांग पूरा करने की मांग की. समारोह का संचालन राज्य की पथ निर्माण सचिव राजबाला वर्मा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement