धनबाद : शहर की एक बड़ी आबादी को शनिवार को बिजली नहीं मिली. डीवीसी ने गोधर वन एवं टू 33 केवीए लाइन का मेंटेनेंस के कारण सुबह 10 बजे से दो बजे दिन तक शटडाउन लिया. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि पहले से तयशुदा कार्यक्रम के तहत चार घंटे बिजली काटी गयी थी.
जिन क्षेत्रों में सुबह इतनी देर लाइन कटी हुई थी, वहां शाम को कोई कटौती नहीं की गयी. इधर, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे भी उसने शेडिंग कर दी थी. बाद में जब डीवीसी के पदाधिकारयों को कहा गया तो आधा घंटा के अंदर लाइन आ गयी.