7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अब कोई टॉल प्लाजा नहीं लगेगा

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को भू-अजर्न एवं राजस्व की समीक्षा बैठक में कहा कि जिले में अब कोई टॉल प्लाजा नहीं लगेगा. सभी प्रस्तावित टॉल प्लाजा को अन्यत्र स्थानांतरित किया जायेगा. डीसी समाहरणालय के सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने तेलमच्चो, गोविंदपुर, राजगंज, बरवाअड्डा और तोपचांची में बनने वाले […]

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को भू-अजर्न एवं राजस्व की समीक्षा बैठक में कहा कि जिले में अब कोई टॉल प्लाजा नहीं लगेगा. सभी प्रस्तावित टॉल प्लाजा को अन्यत्र स्थानांतरित किया जायेगा.

डीसी समाहरणालय के सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने तेलमच्चो, गोविंदपुर, राजगंज, बरवाअड्डा और तोपचांची में बनने वाले सिक्स लेन के बारे में भी जानकारी ली. एनएचएआइ के परियोजना पदाधिकारी के प्रतिनिधि ने बताया कि गोविंदपुर में फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है. डीसी ने कहा कि वैसे सभी मौजा में जहां भूमि के स्वामित्व संबंधी मामले विवादित हैं या आपत्ति दर्ज की गयी हैं, उसमें सीओ स्तर से प्रतिवादी को भू अजर्न करा दें ताकि भू अजर्न पदाधिकारी अधियाची को दखल दिहानी दिला सकें. बैठक में डीएफसीसी रेलवे की परियोजना के लिए सरकारी भूमि से संबंधी प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. कहा गया कि 16 मौजा में राशि दिये जाने के बाद भी जमीन का अध्रिग्रहण नहीं हो पाया है. उस दिशा में कार्रवाई में तेजी लायें.

डीसी ने बलियापुर और धनबाद अंचल के जमीन हस्तानांतरण के मामले को लेकर अभिलेख स्वीकृति प्राप्त करने के लिए संबंधित सीओ को निर्देश दिया . जेआरडीए से संबंधी मामले की भी समीक्षा की गयी. आमगढ़ा और धोखरा का प्रस्ताव सरकार के पास अधिसूचना प्रकाशन के लिए भेजा गया है. मोहनपुर और तिलाटांड़ में जमीन अधिग्रहण के लिए खाका तैयार कर लिया गया है. अधिग्रहण करने के लिए सूचना भेजी जाने वाली है. डीसी ने ऐसी सरकारी जमीन जिसका दाखिल-खारिज भी गलत ढंग से हो गया है, वैसी सभी जमीन को अपने कब्जे में लेने के लिए सीओ को अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रपत्र 22 में लगान रसीद में कमी लाने का प्रयास करने को कहा. उन्होंने सीएनटी की उस जमीन को मुक्त कराने का निर्देश सीओ को दिया, जिसे गलत ढंग से ले लिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता बीके राय, भू अजर्न पदाधिकारी उदयकांत पाठक, अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव और सभी सीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें