Advertisement
पुण्य स्नान आज, दही-चूड़ा का लें मजा
मकर संक्रांति. बाजारों में जमकर हुई तिलकुट की खरीदारी, बच्चे ले रहे पतंगबाजी का आनंद धनबाद : जिले में मकर संक्रांति की धूम है. परंपरा के अनुसार इस अवसर पर लोग पुण्य स्नान कर दान करते हैं. पंचांगों के अनुसार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनायी जानी है, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने 14 […]
मकर संक्रांति. बाजारों में जमकर हुई तिलकुट की खरीदारी, बच्चे ले रहे पतंगबाजी का आनंद
धनबाद : जिले में मकर संक्रांति की धूम है. परंपरा के अनुसार इस अवसर पर लोग पुण्य स्नान कर दान करते हैं. पंचांगों के अनुसार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनायी जानी है, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनायी. सरकारी छुट्टी गुरुवार को रहने के कारण भी ऐसा हुआ. आचार्य रमेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी को रात्रि 1 बजकर 29 मिनट में प्रवेश कर रहा है इस लिए मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनायी जायेगा.
कोयलांचल में बसे केरेलियन परिवार द्वारा 15 जनवरी को संक्रांत मनाया जायेगा. जगजीवन नगर स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर में सुबह गणेश जी पूजा के साथ कलश पूजा होगी. अयप्पा स्वामी की पूजा होगी. महाआरती के बाद सभी पारंपरिक भोजन का आनंद लेंगे. बालाजी मंदिर में आंध्र प्रदेश के लोग संध्या में मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. पोंगल मनायेंगे.
तिलकुट-पतंग दुकानों में उमड़ी भीड़ : मकर संक्रांति का बाजार गुरुवार को गुलजार था. पतंग के बाजार में भारी भीड़ देखी गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की दोस्ती वाली पतंग बाजार में हैं. यही नहीं, महानायक मोदी की तसवीर के साथ अच्छे दिन आ गये, ऐसे पतंग भी बाजार में बिक रहे हैं.
तिलकुट बाजार में भारी भीड़: तिलकुट बाजार में पिछले साल से इस बार हल्की उछाल है. चीनी तिलकुट 140 से 200 रुपये प्रति किलो, गुड़ तिलकुट 180 से 200 रुपये किलो, खोवा तिलकुट 280 से 300 रुपये किलो, गुड़ का मस्का 140 रुपये किलो, गुड़ पट्टी 140 रुपये किलो बाजार में है.
सादा तिल 120 रुपये किलो, चूड़ा मीडियम 28-30 रुपये किलो व गुड़ 36 रुपये किलो है. कारोबारियों की मानें तो पहले गया से तिलकुट मंगाया जाता था, लेकिन पिछले दो-तीन साल से गया के कारीगर को एक माह पहले ही यहां बुला लिया जाता है. धनबाद में ही तिलकुट तैयार किया जाता है.150 लाख लीटर दूध मंगाया: मकर संक्रांति पर बुधवार को 150 लाख लीटर दूध मंगाया गया. इस बार दूध की किल्लत नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement