23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू घाट के ठेके में बाहरी भीतरी का विवाद नहीं : शिबू

बरवाअड्डा: राज्य में बालू का ठेका नियमानुसार टेंडर से दिया जा रहा है. टेंडर में बाहरी-भीतरी जैसी कोई बात नहीं है. कोई विवाद नहीं है. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने मंगलवार को बोकारो से जामताड़ा जाने के क्रम में बरवाअड्डा के अपना ढाबा में पत्रकारों से कही. बालू पर राजद द्वारा समर्थन वापस […]

बरवाअड्डा: राज्य में बालू का ठेका नियमानुसार टेंडर से दिया जा रहा है. टेंडर में बाहरी-भीतरी जैसी कोई बात नहीं है. कोई विवाद नहीं है. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने मंगलवार को बोकारो से जामताड़ा जाने के क्रम में बरवाअड्डा के अपना ढाबा में पत्रकारों से कही. बालू पर राजद द्वारा समर्थन वापस लेने की धमकी के सवाल पर उन्होंने अनभिज्ञता जतायी.

कहा कि यदि ऐसी कोई बात है, तो मिल-बैठ कर निर्णय लिया जायेगा. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद झारखंड में लोकसभा चुनाव में 10-4 के फॉमरूले पर कहा कि अभी चुनाव दूर है.समय आने पर फैसला लिया जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार सही काम कर रही है. राज्य में विकास का काम दिखने लगा है. मौके पर झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य दुर्योधन चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, सचिव प्रभु महतो, इसलाम अंसारी, वकील महतो, लुबिन मरांडी आदि मौजूद थे.

ज्ञापन सौंपा : बरवाअड्डा में पाइपलाइन बिछा कर मैथन का पानी सप्लाई कराने की मांग को लेकर अनशनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिबू सोरेन से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में राजेश महतो, नागऋषि रमण, हीरामुनि देवी, शंकर बराट शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें