धनबाद : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को बेहतर इलाज के लिए रविवार की शाम को दिल्ली ले जाया गया. दुर्गापुर मिशन अस्पताल से उन्हें ले जाकर दिल्ली के एक अस्पताल में भरती कराया गया है. मालूम हो कि अपने घर में घायल हो जाने के कारण उनका प्रारंभिक इलाज केंद्रीय अस्पताल में कराया गया था, वहां से दुर्गापुर ले जाया गया था.
Advertisement
डिप्टी मेयर को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया
धनबाद : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को बेहतर इलाज के लिए रविवार की शाम को दिल्ली ले जाया गया. दुर्गापुर मिशन अस्पताल से उन्हें ले जाकर दिल्ली के एक अस्पताल में भरती कराया गया है. मालूम हो कि अपने घर में घायल हो जाने के कारण उनका प्रारंभिक इलाज केंद्रीय अस्पताल में कराया गया था, […]
पुिलस ने कमरा हैंडओवर िकया : इधर, सरायढेला पुलिस ने रघुकुल में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह के कमरे का सील तोड़ उसे घरवालों के जिम्मे कर दिया. सात जनवरी को डिप्टी मेयर के घायल होने के बाद पुलिस ने इस सूचना पर कमरे को सील किया था कि घटना गोली चलने से हुई है. लेकिन डिप्टी मेयर के इस बयान के बाद कि वह स्टूल से गिरकर घायल हुए हैं और उनका जख्म आलमारी के हुक से हुआ है, पुलिस ने मामले को यहीं खत्म करने का फैसला किया.
सरायढेला थाना प्रभारी पीडी मेहरा रविवार को रघुकुल पहुंचे. उन्होंने डिप्टी मेयर के परिजन से यह लिखित लिया कि कमरा सही-सलामत मिल रहा है और हमलोगों को पुलिस से कोई शिकायत नही है. डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका (विधि-व्यवस्था) ने बताया कि जांच में गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए कोई मामला नहीं बनता.विदित हो कि डिप्टी मेयर के घायल होने के बाद रघुकुल का गेट तब खोला गया जब पुलिस ने गैस-कटर मंगाया.
वह गेट काटकर अंदर घुसने वाली थी. एसपी राकेश बंसल खुद पहुंचे थे. कहा गया था कि घर को साफ कर साक्ष्य छुपाने की कोशिश की गयी है. जिम्मेवारी तय होगी और दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई होगी. कमरे को फोरेंसिक जांच की गरज से सील किया गया था. लेकिन अब पुलिस को इसमें दिलचस्पी नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement