धनबाद: भाजपा की जंबो जेट प्रदेश कमेटी में धनबाद को तवज्जो नहीं दी गयी है. प्रदेश कमेटी के मुख्य पदाधिकारियों में धनबाद जिले के एक भी नेता शामिल नहीं है. कार्यसमिति में जरूर दो नये चेहरे को शामिल कर सांत्वना देने की कोशिश की गयी है.
बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष डा. रवींद्र राय द्वारा घोषित कमेटी में धनबाद के एक भी नेता को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी नहीं दी गयी है. केवल गणोश मिश्र को पुन: प्रशिक्षण प्रमुख पद पर बरकरार रखा गया है. इसके अलावा कोई पदाधिकारी नहीं बनाये गये हैं. लगातार दूसरी बार धनबाद जिले की उपेक्षा हुई है.
प्रदेश कार्यसमिति, विशेष आमंत्रित व स्थायी आमंत्रित सदस्यों में पिछली बार की तरह ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रीता वर्मा, पूर्व सांसद स्व. परमेश्वर अग्रवाल के पुत्र अनूप अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, अजय त्रवेदी, राज सिन्हा, राज सिन्हा, अशोक मंडल को पुन: बरकरार रखते हुए दो नये चेहरे शामिल किये गये हैं. दो बार से जिला महामंत्री प्रो. दामोदर सिंह चौधरी एवं राज कुमार अग्रवाल को कार्यसमिति में शामिल किया गया है.
मोरचा में भी नहीं मिली जगह
प्रदेश भाजपा के किसी भी मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी भी धनबाद के किसी नेता को नहीं दी गयी. यहां भी धनबाद जिले की उपेक्षा हुई. जबकि पहले धनबाद जिले का प्रदेश कमेटी में खासा प्रतिनिधित्व रहता था.