धनबाद: चीफ सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर (सीएसटीइ) शुभाशीष गांगुली गुरुवार को धनबाद पहुंचे. आरआरआइ भवन व स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने डीआरएम सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
अक्तूबर में गोमो में आरआरआइ वर्क की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी. सीएसटीइ व सीएसटीइ (वर्क) राजेश कुमार धनबाद रेल मंडल के डीआरएम व अन्य अधिकारियों के साथ गोमो गये और आरआरआइ वर्क से पूर्व के कार्यो के बारे में जायजा लिया.
रेलवे के अनुसार आरआरआइ वर्क के दौरान गोमो से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द व डायवर्ट रहेगी. गोमो से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेगी. धनबाद से गोमो में आरआरआइ वर्क हार्ड होगा. धनबाद स्टेशन से अधिक समय लगेगा.