धनबाद: पीएमसीएच के इंटर्न्स व ट्रामा सेंटर के लिए सरकार ने अस्पताल प्रबंधन को एक करोड़ रुपये दिये हैं. इस संबंध में पीएमसीएच प्रबंधन को मुख्यालय की ओर से गुरुवार को पत्र प्राप्त हुआ है.
ट्रेजरी में मुख्यालय की ओर से भेजे गये एक करोड़ रुपये आ गये हैं. ज्ञात हो कि जुलाई में जूनियर डॉक्टरों ने वेतन व इंटर्न्स ने बकाया स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल कर दी थी. इन्हें जनवरी से जुलाई (छह माह) तक भुगतान नहीं किया गया था. मुख्यालय ने पीएमसीएच को ट्रामा सेंटर के लिए मिले अस्सी लाख रुपये से वेतन भुगतान करने का आदेश दिया था. ट्रामा सेंटर के तीस लाख रुपये को निकाल कर जूनियर डॉक्टरों व इंटर्न्स को बतौर वेतन भुगतान कर दिया गया था.
इसके बाद इंटर्न्स का फिर से स्टाइपेंड बंद हो गया था. चार माह से बीतने के बाद इंटर्न्स ने प्रबंधन को फिर हड़ताल की चेतावनी दे डाली. इसकी सूचना प्रबंधन ने मुख्यालय को मेल व पत्र भेज कर दी थी. साथ ही राशि की मांग की थी. इसके बाद मुख्यालय की ओर से एक करोड़ रुपये भेज दिये गये. इस बाबत पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि मुख्यालय का पत्र प्राप्त हो गया है. एक करोड़ की राशि ट्रेजरी में भेज दी गयी है. शुक्रवार को तीस लाख ट्रामा सेंटर के फंड में डाल दिया जायेगा. बाकी की राशि से इंटर्न्स के बकाये स्टाइपेंड का भुगतान शुरू कर दिया जायेगा.