धनबाद : बाघमारा के विधायक ढुलू महतो का केस वापस लेने के फैसले के खिलाफ महागठंबंधन की ओर से रविवार को रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाया गया. गंठबंधन के नेताओं का कहना था कि झारखंड में कितने आंदोलनकारी है जो कचहरी का चक्कर लगा-लगा कर परेशान हैं. उनका केस वापस नहीं लिया जा रहा है.
लेकिन मुख्यमंत्री अपने चहेते विधायक का केस वापस ले रहे हैं. इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. झामुमो के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि मुख्यमंत्री का न्यायालय पर से भरोसा उठ गया है. राजद के मो हातिम अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अगर केस वापस लेना ही है तो मटकुरिया गोलीकांड का केस वापस लें. पुतला दहन कार्यक्रम में गंठबंधन के राजू सिंह, प्रकाश नोनिया, शंकर विद्यार्थी, गणेश साव, कामता पासवान, कौशल कुमार, स्मृति कांत सिंह, अशोक साह, असलम खान, अफजल खान, प्रदीप महतो, कृष्णा भटनागर, मुकेश विश्वकर्मा, कृष्णा मल्लाह, मुकेश विश्वकर्मा, कृष्ष्णा पंडित, बुलेट शर्मा सहित अन्य लोग थे.