14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल. कठिन परिस्थितियों में भी हासिल की उपलब्धि

बाघमारा. टीम वर्क के कारण ही आज बीसीसीएल कठिन परिस्थितियों में भी उपलब्धि हासिल की है़ बीसीसीएल में बदलाव आया है. देश की ऊर्जा बढ़ाने की एक बडी चुनौती है. वर्ष 2016 में नयी दिशा व संकल्प के साथ कंपनी को टॉप में ले जायेंगे. उक्त बातें बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी एन कुमार ने गुरुवार […]

बाघमारा. टीम वर्क के कारण ही आज बीसीसीएल कठिन परिस्थितियों में भी उपलब्धि हासिल की है़ बीसीसीएल में बदलाव आया है. देश की ऊर्जा बढ़ाने की एक बडी चुनौती है.

वर्ष 2016 में नयी दिशा व संकल्प के साथ कंपनी को टॉप में ले जायेंगे. उक्त बातें बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी एन कुमार ने गुरुवार की देर रात सुभाष भवन में ब्लॉक दो क्षेत्र की ओर से आयोजित नववर्ष स्वागत समारोह में कही. उन्होंने कोयले का उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने व लक्ष्य पूरा करने का संकल्प लेने की बात कही. उन्होंने नारी शक्ति समिति के समाजिक कार्यक्रमों की उन्होंने प्रशंसा की. श्री कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाशस ने बांधा समां : नाशस ने कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया. छोटी-छोटी बच्चियों ने ग्रुप डांस किया. बरोरा, ब्लॉक दो, गोविंदपुर, कतरास एवं सिजुआ की नारी शक्ति समिति सदस्यों ने गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत कुया. अथितियों का स्वागत जीएम सोमेन चटर्जी ने किया़ नारी शक्ति समिति अध्यक्ष अनंदिता चटर्जी व उनकी टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर डीटीओ डीसी झा, डीपी वीके पंडा, वित्त निदेशक के राज शेखर, नाशस सचिव ज्योत्सना पंडा, सुमित्रा सिंह, स्वाति मुखोपाध्याय, गोविंदपुर के जीएम आरके सिंह, सिजुआ के जीएम एके दता, बरोरा के जीएम एम के मुखोपाध्याय, एजीएम चितरंजन कुमार व एमएस दूत, शिवराम बसुंधरा, अरुण कुमार, जीडी निगम, आर भट्टाचार्य, एके मंडल, वेद प्रकाश, एके झा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जीएस सेठ ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें