धनबाद: पूर्व मध्य रेल के धनबाद सहित कई स्टेशनों के रिटायरिंग रूम की बुकिंग ऑनलाइन होगी. यानी कहीं से भी इन स्टेशनों पर ठहरने के लिए यात्री पहले से कमरा आरक्षित करा सकते हैं.
क्या है योजना : अब तक किसी भी स्टेशन में रिटायरिंग रूम की बुकिंग मैनुअली होती रही है. धनबाद स्टेशन पर यात्री आरक्षित टिकट दिखा कर पूछताछ काउंटर के बगल में बैठने वाले डिप्टी एसएस (कॉमर्शियल) से रूम बुक कराते हैं. ऑनलाइन सिस्टम लागू होने के बाद यात्री अपने टिकट का नंबर दिखा कर रूम बुक कर सकेंगे. यात्री जिस स्टेशन से टिकट लेंगे, वहीं से रिटायरिंग रूम बुक करा सकेंगे. रूम बुकिंग के लिए ऐसे चुनिंदा स्टेशनों पर अलग से एक काउंटर होगा. टिकट लेने के बाद यात्री को उस काउंटर में जाना होगा. ऑनलाइन बुकिंग के जरिये कमरा आरक्षित होने के बाद रद्द करने की सुविधा नहीं रहेगी. अभी पूम रेलवे में धनबाद, पटना, मुगलसराय, गया, दरभंगा स्टेशन में सेवा शुरू होगी.
धनबाद में 11 कमरे : धनबाद में 11 कमरे व तीन डॉरमेटरी है. हर डॉरमेटरी में छह-छह बेड है. जबकि 11 कमरों में से चार एसी तथा सात नन एसी है. एसी रूम का किराया पांच सौ तथा नन एसी रूम का किराया 350 रुपये डेली है. डॉरमेटरी में एक बेड का किराया 75 रुपये प्रति दिन है.