धनबाद में एसीबी ऑफिस के लिए भवन उपलब्ध कराने का आग्रह उत्तरी छोटानागपुर के कमिश्नर से किया गया है. धनबाद एसीबी के अधीन बोकारो व गिरिडीह जिले होंगे. अब लोगों को एसीबी में शिकायत करने के लिए रांची जाने की जरूरत नहीं है. सभी शिकायत व कार्रवाई धनबाद अॉफिस से होगी. केस दर्ज करने व घूसखोर को पकड़ने का काम भी धनबाद ऑफिस के जिम्मे होगा. बतौर एसपी सुदर्शन मंडल के जिम्मे अगले आदेश तक संताल भी रहेगा.
BREAKING NEWS
सुदर्शन मंडल बने धनबाद एसीबी के पहले एसपी
धनबाद: धनबाद एंटी कंरप्शन ब्यूरो (एसीबी) में एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग कर दी गयी है. एसीबी प्रमुख व आइजी मुरारी लाल मीणा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. सुदर्शन मंडल एसपी बनाये गये हैं. वहीं डीएसपी सुशील पाठक, इंस्पेक्टर इंदू शेखर झा, कन्हैया सिंह व किशोर तिर्की की पोस्टिंग हुई है. […]
धनबाद: धनबाद एंटी कंरप्शन ब्यूरो (एसीबी) में एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग कर दी गयी है. एसीबी प्रमुख व आइजी मुरारी लाल मीणा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. सुदर्शन मंडल एसपी बनाये गये हैं. वहीं डीएसपी सुशील पाठक, इंस्पेक्टर इंदू शेखर झा, कन्हैया सिंह व किशोर तिर्की की पोस्टिंग हुई है.
हजारीबाग के एसपी होंगे अमरनाथ मिश्रा : एसीबी हजारीबाग के एसपी अमरनाथ मिश्रा को बनाया गया है. श्री मिश्रा के साथ डीएसपी प्राणरंजन, इंस्पेक्टर इंदू भूषण ओझा, कमालुद्दीन खान व इंद्रदेव राम रहेंगे. हजारीबाग एसीबी के जिम्मे हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ व चतरा जिले होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement