पहली-पांचवीं कक्षा में एक्टिविटी बुक के तौर पर गृहकार्य के विकल्प व टीचर्स मैनुअल के तौर पर इनवायरमेंटल एजुकेशन है. छठी-आठवीं कक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय में आओ मिल कर चलें एक सुरक्षित भारत की ओर, टीचर्स मैनुअल के तौर पर इनवायरमेंटल एजुकेशन, एक्टिविटी बुक के तौर पर को-स्कोलस्टिक एक्टिविटीज, विज्ञान में करते हुए सीखिए, टीचर्स मैनुअल में लाइफ स्किल, नौवीं-दसवीं में अरेबिक, फैशन स्टडीज में ब्यूटी एंड वेलनेश, सामाजिक विज्ञान में आपदा प्रबंधन, टीचर्स मैनुअल के तौर पर रचनात्मक मूल्यांकन, गणित में गाइडलाइंस फॉर मैथ लैब इन स्कूल्स, अंगरेजी में वर्कबुक, आइटी में इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, अंगरेजी में लिट्रेचर रीडर-कम्युनिकेटिव व मेन कोर्स बुक, प्रोजेक्ट बुक में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, टीचर्स मैनुअल में टीचर बुक आदि शामिल हैं. अन्य बुक्स में टीचर्स मैनुअल वैल्यू मैनुअल, वर्क एजुकेशन इन स्कूल, कंपेडियम ऑफ टूल्स बुक शामिल हैं.
Advertisement
किताबों का इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट लांच
धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने ‘इ-सीबीएसइ’ (सीबीएसइ बुक्स का इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट) लांच किया है. इसमें पहली-पांचवीं, छठी-आठवीं, नौवीं-दसवीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षा के बुक्स शामिल हैं, जिसमें कई हिंदी व अंगरेजी (दोनों भाषाओं) में हैं. बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर उपलब्ध लिंक पर जाकर इन किताबों को पढ़ा जा सकता है. इस तरह […]
धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने ‘इ-सीबीएसइ’ (सीबीएसइ बुक्स का इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट) लांच किया है. इसमें पहली-पांचवीं, छठी-आठवीं, नौवीं-दसवीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षा के बुक्स शामिल हैं, जिसमें कई हिंदी व अंगरेजी (दोनों भाषाओं) में हैं. बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर उपलब्ध लिंक पर जाकर इन किताबों को पढ़ा जा सकता है. इस तरह अब किताबों के लिए बाजार का रुख जरूरी नहीं. अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर इन किताबों को पढ़ा जा सकता है.
11वीं-12वीं कक्षा : फिलॉस्फी विषय में बुक ऑफ फिलॉस्फी, बायोलॉजी में एनिमल न्यूट्रीशन एंड रिप्रोडक्शन, अरेबिक, फैशन स्टडीज में ब्यूटी एंड हेयर, फूड एंड बेवरेज में बेवरेज सर्विस प्रैक्टिकल मैनुअल व बेवरेज सर्विस टेक्सट बुक, साइंस में बायोटेक्नोलॉजी, बेकरी एंड कनफेक्शनरी में बेकरी 1, बायोलॉजी में बेसिक हॉर्टिकल्चर 1, टेक्सटाइल में बेसिक पैटर्न डेवलपमेंट, ऑफिस मैनेजमेंट में बेसिक ऑफ फ्रंट ऑफिस स्टूडेंट मैनुअल फोल्डर, फैशन स्टडीज में आर्ट एंड साइंस ऑफ मेकअप एंड रिटेल 1, आइटी में कंप्यूटर साइंस, अंगरेजी में क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन, सामाजिक विज्ञान में डिजास्टर मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, अंगरेजी में लैंग्वेज स्किल्स बुक व लिट्रेचर रीडर, इनटरप्रीनियरशिप, फैशन स्टडीज, टीचर्स मैनुअल में रिचनात्मक मूल्यांकन आदि शामिल हैं. इसी तरह 12वीं कक्षा में इंजीनयरिंग ग्राफिक्स, अंगरेजी में लैंग्वेज स्किल व लिट्रेचर रीडर, इंटरप्रीनियरशिप, मेडिकल में फर्स्ट एड एंड इमरजेंसी मेडिकेयर, फूड एंड बेवरेज में कॉस्ट एंड कंट्रोल आदि बुक्स शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement