21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना वर्क ऑर्डर के हो रहे निर्माण पर रोक लगी

धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बिना वर्क ऑर्डर के प्राचार्य कक्ष व कॉमन रूम के हो रहे निर्माण पर रोक लग गयी है. प्राचार्य डॉ डीके वर्मा के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने कार्य पर रोक लगा कर विवि से निर्देश मांगा है. निर्माण पर ठेकेदार लाखों रुपये खर्च कर चुका है. अब […]

धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बिना वर्क ऑर्डर के प्राचार्य कक्ष व कॉमन रूम के हो रहे निर्माण पर रोक लग गयी है. प्राचार्य डॉ डीके वर्मा के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने कार्य पर रोक लगा कर विवि से निर्देश मांगा है. निर्माण पर ठेकेदार लाखों रुपये खर्च कर चुका है. अब कार्य की राशि के भुगतान के लिए कॉलेज व विवि के चक्कर लगा रहा है.

पूर्व प्राचार्य ने निकाली थी निविदा
एक्रिडिएशन के लिए नैक टीम के आने का कार्यक्रम तय होने के बाद तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव ने चार माह पूर्व 33 लाख रुपये की निविदा करायी थी. इसमें प्राचार्य कक्ष व कॉमन रूम बनना था. निविदा नियमानुकूल थी, लेकिन सफल ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया. ठेकेदार ने ओवर कॉन्फिडेंस में काम शुरू करा दिया. जब विवि ने प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार डॉ. मीना श्रीवास्तव से लेकर पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीके वर्मा को दिया, तो उन्होंने ठेकेदार द्वारा किये गये कार्य के बिल भुगतान पर रोक लगा दी. डॉ. वर्मा ने संबंधित कार्य का वर्क आॅर्डर की मांग की, जो ठेकेदार प्रस्तुत नहीं कर सका.
आश्चर्य है कि बिना वर्क आॅर्डर काम कैसे शुरू हो गया. इसमें गलती ठेकेदार की है. मैंने मामला विवि को बढ़ा दिया है. विवि के आदेश के बिना भुगतान व निर्माण कार्य नहीं होगा.
डॉ डीके वर्मा, प्रभारी प्राचार्य, एसएसएलएनटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें