10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद नये साल में देगी कई सौगात

धनबाद : नये साल में जिला परिषद भी कई सौगात देने की तैयारी में है. दो नये मैरिज हॉल और समारोह स्थल, जहां लोग विवाह के अलावा अन्य तरह के समारोह आयोजित कर सकेंगे. इसके अलावा जिप ने कई और योजनाएं धरातल पर उतारने का लक्ष्य है. इससे सालाना पांच करोड़ रुपये की आमदनी होगी. […]

धनबाद : नये साल में जिला परिषद भी कई सौगात देने की तैयारी में है. दो नये मैरिज हॉल और समारोह स्थल, जहां लोग विवाह के अलावा अन्य तरह के समारोह आयोजित कर सकेंगे. इसके अलावा जिप ने कई और योजनाएं धरातल पर उतारने का लक्ष्य है. इससे सालाना पांच करोड़ रुपये की आमदनी होगी.

बाजार से सस्ती दर पर मिलेंगे मैरेज हॉल

उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिषद के निरीक्षण भवन परिसर में दो मैरिज हॉल बनाये जा रहे हैं, जो एक माह में चालू हो जायेंगे. एक हॉल के साथ एक स्टेज, एक बड़ा किचन और रहने के लिए तीन से चार कमरे दिये जायेंगे. इसे बाजार दर से 30 से 40 फीसदी सस्ती दर पर दिया जायेगा. बताया कि जिप का उद्देश्य कम से कम लाभ पर लोगों को सुविधा देना है. दो हॉल के लिए अलग से गेट होगा. एक हॉल के साथ लगभग एक एकड़ जमीन खाली रहेगी. प्रत्येक हॉल की लागत 15 लाख के करीब है.

निरीक्षण भवन में बन रहा चिल्ड्रेन पार्क

निरीक्षण भवन परिसर में चिल्ड्रेन पार्क बनाया जा रहा है, जो जनवरी के अंत तक आमलोगोें के लिए खोल दिया जायेगा. पार्क और निरीक्षण भवन की दीवारों की पेंटिंग ऐसी की जायेगी जो सात साल तक जस की तस रहेगी. दीवारों पर स्लोगन लिखे रहेंगे.

न्यू टाउन हॉल होगा पूर्णत: वातानुकूलित

न्यू टाउन हॉल में एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन गरमी के दिनों में यहां काफी दिक्कत होती है, इसलिए उसे पूर्णत: वातानुकूलित बनाया जा रहा है. डीडीसी ने बताया कि न्यू टाउन हॉल में इसके अलावा साउंड प्रूफ व्यवस्स्था की जा रही है.

इस अवसर पर जिप के प्रभारी जिला अभियंता जीतेंद्र पासवान, सहायक अभियंता खालिद परवेज,

हाइकोर्ट के अधिवक्ता निरंजन सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें