धनबाद : देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन में हर हाल में वृद्धि करनी होगी. इसके लिए नयी तकनीक का विकास करना होगा. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा ने कही. वह गुरुवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में सेंसेटाइज जेननेक्स्ट विषय पर आयोजित वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे.
मौके पर निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) अशोक सरकार ने कहा कि युवा अधिकारियों को सचेत रहने की आवश्यकता है. निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कहा कि हर समस्या का समाधान है, बस हमें सकारात्मक नजरिया अपनाना होगा. स्वयं को नेतृत्व करने के लिए आगे लाना होगा.
विभिन्न विषयों पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन : सहायक प्रबंधक (कार्मिक) कुमारी निवेदिता व उप महाप्रबंधक एसके सिंह ने युवा अधिकारियों को सेंसेटाइज जेननेक्स्ट विषय पर संबोधित किया. डिजिटल सीआइएल विषय पर युवा अधिकारी अभिजित मीणा, ‘ब्रांडिंग ऑफ सीआइएल’ पर देव कुमार वर्मा,
कल्चर ट्रांसफॉर्मेशन विषय पर उदयवीर सिंह व टेक्निकल इंटरवेनशन विषय पर धृति हलधर व प्रत्युष ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया. अंत में प्रश्नोत्तरी एवं परिचर्चा सत्र में वरीय प्रबंधक एसके झा ने प्रतिभागियों के सवालों व सुझावों पर प्रकाश डाला. आयोजन में गणेश चौधरी, प्रशांत इकराम, मीना कुमारी, प्रीती प्रिया व कशिका का सराहनीय योगदान रहा.